Weather Forecast: पश्चिमी विक्षोभ की वजह से एक बार फिर बिगड़ेगा उत्तर भारत का मौसम, इन शहरों में होगी बारिश

img

नई दिल्ली। हिमालय में एक नया पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हो चुका है। इस विक्षोभ का असर शुक्रवार से देश के उत्तरी राज्यों पर असर पड़ेगा। मौसम विभाग का कहना है कि पहाड़ों से लेकर मैदानों तक बारिश होगी। पहाड़ों पर बर्फबारी होगी तो मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम स्तर तक की बरसात होगी। आईएमडी का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते देश के उत्तरी राज्यों में एक बार फिर से मौसम खराब हो सकता है।

इस सप्ताह के आखिर में जम्मू, लद्दाख, कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में छुटपुट रूप से हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान में कहा गया है कि हिमालय में एक नया पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हुआ है जिसकी वजह से शुक्रवार और शनिवार को पहाड़ों पर बर्फबारी होगी तो समीपवर्ती मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा होगी।

अगले पांच दिन यहां होगी भारी बारिश

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अगले पांच दिनों में तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में भारी बारिश होने के आसार बन रहे हैं। वहीं एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र तमिलनाडु और आसपास के क्षेत्रों के ऊपर बना हुआ है जिसकी वजह से एक द्रोणिका उत्तरी कर्नाटक तक बनी हुई है। इधर, उत्तर-पूर्वी हवाएं उत्तरी तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों की तरफ चल रही है इसलिए इन तीनों राज्यों और आसपास के इलाकों में व्यापक रूप से हल्की से मध्यम तो कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।

Gold Silver Price Today 3 November: फिर सोना हुआ सस्ता, चांदी भी हुई कमजोर, जानें अपने शहर का रेट

WhatsApp Update In Hindi: WhatsApp में हुआ बड़ा बदलाव, अब नहीं भेज पाएंगे View Once मेसेज

Related News