Weather Today: यूपी और बिहार के इन जिलों में बारिश के आसार, जानें अपने शहर का हाल

img

नई दिल्ली। इन दिनों में उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में भीषण गर्मी और लू कहर बरपा रही है। चढ़ते पारे और गर्म हवाओं से लोग बेहद परेशान हैं। दिन में लोग घर से बाहर निकलने से भी बच रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले समय में दिल्ली, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, पश्चिमी मध्यप्रदेश और गुजरात के अधिकांश शहरों में भीषण लू चलने की आशंका है। बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गर्मी के कारण मौसम विभाग ने ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है। दिल्ली में अधिकतम तापमान आज 42 डिग्री सेल्सियस रहेगा जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा।

STROM

इन जिलों में बारिश के आसार

बिहार के पश्चिमी और पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, अररिया और किशनगंज जिले के एक-दो स्थानों पर हल्की या मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है। वहीं उत्तर प्रदेश के कानपुर समेत कानपुर देहात, उन्नाव, हमीरपुर, हरदोई, फतेहपुर, फर्रूखाबाद, बांदा, जालौन, महोबा, कन्नौज, चित्रकूट, इटावा आदि जिलों में 13 से 17 अप्रैल के बीच धूल भरी आंधी चलने के साथ बारिश ही होने के भी आसार हैं। इस सीजन की यह पहली बारिश होगी।

हिमाचल प्रदेश के लोगों को भी गर्मी से कुछ राहत मिलने के आसार हैं। यहां मंगलवार 12 अप्रैल से प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बारिश होने का अनुमान है। 15 अप्रैल तक प्रदेश के कई क्षेत्रों में मौसम खराब रह सकता है। इस दौरान कई क्षेत्रों में अंधड़ चलने का अलर्ट भी जारी किया गया है।

इधर में भी मध्य और उच्च पर्वतीय भागों में 12 से 15 अप्रैल तक बारिश के साथ कई जगह अंधड़ चलने की आशंका है। वहीं, निचले व मैदानी भागों में 12 से 14 अप्रैल तक बारिश हो सकती है। इस दौरान इन भागों में अंधड़ चलने का येलो अलर्ट भी है। इसके साथ ही तमिलनाडु, लक्षद्वीप, केरल, मेघालय, असम, अरुणाचल प्रदेश में भी हल्की बारिश हो सकती।

Related News