मौसम ने ली करवट, बिहार, राजस्थान सहित इन राज्यों में बारिश की संभावना, बढ़ेगी ठंड

img

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर के कुछ इलाकों में मौसम ने अचानक करवट ले ली है। यहां होने वाली झमाझम बारिश की वजह से ठंड में इजाफा हो सकता है। इसके साथ ही बिहार, राजस्थान समेत कई राज्यों में भी बारिश होने की आशंका जताई गयी है। नए साल के पहले से ही जहां उत्तर-भारत के पहाड़ी राज्यों पर बर्फबारी शुर हो चुकी है। वहीं देश के कई राज्यों में बारिश होने की भी संभावना जताई गयी है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 28 दिसंबर तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की से मध्यम छिटपुट बारिश और बर्फबारी हो सकती है।

cold

मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, राजस्थान और बिहार में छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश भी हो सकती है। जम्मू संभाग और हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में जम्मू संभाग और हिमाचल प्रदेश में, 26-29 दिसंबर को हल्की से मध्यम बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है। इस वजह से कश्मीर के मैदानी इलाकों में भी हल्की से मध्यम बर्फबारी (दो से तीन इंच), जम्मू-कश्मीर, जोजिला-मिनमर्ग अक्ष के ऊंचे इलाकों में मध्यम से भारी और लद्दाख के कुछ स्थानों, खासकर कारगिल-जांस्कर क्षेत्र में हल्की बर्फबारी हो सकती है।

वहीं राजस्थान में भी 27-28 दिसंबर को हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। वहीं उत्तर प्रदेश में 27-29 दिसंबर के दौरान हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली में 26-29 दिसंबर को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।इसके साथ ही पटना,छत्तीसगढ़ और झारखंड में भी आने वाले दो से तीन के भीतर बारिश हो सकती।

Related News