Weather: भारत के इन 5 राज्यों में अभी और बढ़ेगी ठंडक, 2 दिन बरसेगा पानी

img

नए साल की शुरुआत से मौसम (Weather) अलग-अलग बर्फीले रंग दिखा रहा है। पूरे नार्थ इंडिया में कड़ाके की ठंड का कहर जारी है। राजधानी दिल्ली में निरंतर सातवें दिन सर्दी का मौसम सातवें आसमान पर रहा। बीते कल को राजधानी का अधिकतम टेंपरेचर सामान्य से दो डिग्री कम 18.1 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, न्यूनतम टेंपरेचर 7.4 डिग्री रहा। राजधानी में कई स्थानों पर पारा सामान्य से 5 डिग्री कम रहा।

Winter cold - Weather Update

मौसम विभाग शीतलहर को लेकर दिया ये अपडेट

विशेषज्ञों के मुताबिक दिल्ली में मौसम में मामूली सुधार आया है, किंतु टेंपरेचर में बहुत ज्यादा बढ़त नहीं हो पा रही है. हल्की धूप की वजह से ठंड का प्रकोप व कंपकंपी का अहसास है. (Weather)

दरअसल इस वक्त राजधानी ईस्ट व वेस्ट दोनों तरफ से सर्दी की चपेट में है। पूर्वी हिस्से में जहां यूपी में इस वक्त शीत लहर की चपेट में है वहीं पश्चिमी हिस्से में पंजाब व हरियाणा में भी शीत लहर का प्रभाव है. इसलिए हवाएं चाहे पूर्व से आएं या पश्चिम से दिल्ली को फिलहाल सर्दी से निजात नहीं मिल पा रही है। (Weather)

मौसम जानकारों की माने तो दिल्ली, यूपी, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान जैसे राज्यों में शीतलहर से फिलहाल अभी राहत नहीं मिलेगी। 2-4 दिन अभी और खतरनाक सर्दी रहेगी। 21 जनवरी से 23 जनवरी के बीच वर्षा भी हो सकती है। (Weather)

Latest Weather Report: कर लें तैयारी, दिल्ली सहित इन प्रदेशों में 3 दिनों तक होगी खूब बारिश

Weather Update : इस राज्य में अगले 5 दिनों तक हो सकती है बारिश और ओलावृष्टि, जानें अपने शहर का हाल

Weather Update: इस डेट से यूपी, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में बरसेगा शीतलहर का कहर

Related News