Weather Update : इस राज्य में भारी बारिश का अलर्ट, हाईवे बंद, उफान पर कई नदी नाले, जानें अपने शहर का हाल

img

देहरादून। उत्तराखंड में इन दिनों जबरदस्त बारिश हो रही है। आलम यह है कि यहां कई नदियां उफान पर हैं। वहीं, रास्ते में मलबा आने की वजह से कई हाइवे बंद हो गए हैं। आज मंगलवार को भी राजधानी देहरादून समेत यहां के अधिकतर इलाकों में तड़के से ही बारिश शुरू हो गई थी जो सुबह थमी। वहीं, मौसम विभाग ने देहरादून सहित सभी जिलों में अगले चार दिन तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

UTTRAKHAND HEAVY RAIN

मौसम विभाग के मुताबिक यहां के दून, नैनीताल, चंपावत के साथ ही अन्य पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। बारिश का यह सिलसिला आगे चार दिन यानी 17 सितंबर तक जारी रहेगा। मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और पौड़ी में कहीं-कहीं भारी वर्षा होगी जबकि राजधानी देहरादून में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

इधर मौसम खराब होने से मोरी जरमोला धार के पास एक बाइक सवार युवक के ऊपर पेड़ गिर गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं यमुनोत्री धाम समेत यमुना घाटी में रात से ही हो रही भारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। नदी नाले भी ऊफान पर हैं और मलबा आने से यमुनोत्री हाईवे व गंगोत्री हाईवे जगह-जगह बंद हो गया हो गया है। यमुनोत्री हाईवे पर बारिश के बाद झर्जरगाड़ नाला अचानक ऊफान पर आ गया जिससे यमुनोत्री क्षेत्र से इंटर कॉलेज जा रहे स्कूली छात्र-छात्राएं भी रास्ते में ही फंस गए है।

Related News