Weather Update: अभी लोगों को नहीं मिलेगी लू से राहत, इन इलाकों में हो सकती है बारिश

img

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश सहित उत्तर पश्चिम भारत और मध्य भारत में रहने वालों को अभी 4-5 दिनों लू से राहत मिलने के आसार नहीं नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 3 दिन के दौरान उत्तर पश्चिमी भारत और मध्य भारत के तापमान में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस का इजाफा हो सकता है। वहीं, अगले 4-5 दिनों तक लू चलने की भी आशंका जताई गयी है।

HEAT WAVE

बताया जा रहा है कि दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ने वाली है। हालांकि इसके बाद अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी राजस्थान में भीषण लू चलेगी। इसके साथ ही अगले 3 दिनों तक उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के कई इलाकों में अधिकतम तापमान में लगभग दो डिग्री सेल्सियस तक चढ़ेगा।

आईएमडी के अनुसार आने वाले पांच दिनों में दक्षिण हरियाणा-दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में भीषण गर्मी और हीटवेव अनुमान लगाया जा रहा है। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश, विदर्भ और बिहार के अलग-अलग हिस्सों में भी गर्म हवाएं परेशान करेंगी।

इन इलाकों में बारिश का अनुमान

मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले पांच दिनों में अरुणाचल प्रदेश में, 6 से 8 अप्रैल के बीच उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल-सिक्किम में और 8 से 10 अप्रैल के बीच असम-मेघालय में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने बताया कि अगले कुछ दिनों में अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है।

वहीं, केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, कर्नाटक के कुछ इलाकों में गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।

Related News