Weather Update : दिल्ली, यूपी समेत इन राज्यों में बदलेगा मौसम, बर्फबारी और बारिश बढ़ाएगी ठंड, अलर्ट

img

दिल्ली। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में अब ठंड कहर बरपाने वाली है। दरअसल, मौसम विभाग ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में आज बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस बारिश के साथ ही ठंड भी बढ़ जाएगी। इधर पहाड़ों पर रविवार से ही बर्फबारी पड़नी शुरू हो गई है।

Weather Update

एक ओर हिमाचल प्रदेश के मनाली, शिमला और धर्मशाला में जमकर बर्फबारी हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड के बद्रीनाथ धाम में भी खूब बर्फ गिर रही है। मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार से दिल्ली और एनसीआर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक गिर सकता है। आने वाले 20 दिसंबर तक तापमान में जबरदस्त गिरावट देखने को मिलेगी। इसके साथ ही शीतलहर का भी चलने कि भी संभावना है।

जानकारी मिली है कि हिमाचल प्रदेश के शिमला में कुफरी और नारकंडा में भारी बर्फबारी कि वजह 130 रास्ते बंद हो गए हैं। मनाली के रोहतांग दर्रे में 75 सेमी और अटल टन में 45 सेमी बर्फबारी हुई है। वहीं लाहौल स्पीति में भी खूब बर्फबारी हो रही है। मौसम विभाग के ताजा अलर्ट के अनुसार एनसीआर के गाजियाबाद, फरीदाबाद, दिल्ली, गढ़ मुक्तेश्वर, मेरठ, भिवानी, रोहतक, पलवल और बिजनौर में बारिश होने कि संभावना है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के ब्रज क्षेत्र कहलाने वाले अलीगढ़, हाथरस, मथुरा जैसे जिलों में भी आज बारिश होने का अनुमान है

Related News