उत्तराखंड में बारिश को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है। आपको बता दें दिसंबर महीने से ही प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का इंतजार किया जा रहा था किंतु, मौसम शुष्क बना हुआ है। आपको बता दें मौसम विभाग की ओर से ऐसा पूर्वानुमान जताया गया है कि 9 जनवरी से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने वाला है।
मौसम विभाग की तरफ से नौ जनवरी को राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने पर बारिश की संभावना जताई गई है। बता दें, उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश जैसी स्थिति के बाद उत्तराखंड तक भी इसका असर पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में नौ और दस जनवरी को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि ऊंची चोटियों पर बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है।
साथ ही ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले में पांच दिनों तक कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, देहरादून, चंपावत, नैनीताल और पौड़ी में भी सवेरे व शाम के वक्त कोहरा छाया रहेगा।
--Advertisement--