एक बार फिर करवट बदलेगा मौसम, चिलचिलाती गर्मी के बीच बारिश दे सकती है राहत

img

पिछले दिनों निरंतर वर्षा के उपरांत इन दिनों दिल्ली-एनसीआर में गर्मी के सख्त तेवर बने हुए हैं। यही कारण है कि अधिकतम व न्यूनतम टेंपरेचर सामान्य से ज्यादा दर्ज किया जा रहा है।

HEAVY RAIN

मौसम वैज्ञानिकों का पूर्वानुमान है कि दो दिनों तक लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलेगी और उमस भरी गर्मी का दौर जारी रहेगा। फर्स्ट अक्टूबर से मौसम करवट लेगा और लोगों को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।

मौसम साइंटिस्ट ने मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहने की संभावना जताई थी, किंतु प्रातकाल से ही सूरज देवता के तेवर कड़े देखने को मिले। पूरा दिन कड़ी धूप के कारण घरों से बाहर निकले लोग कड़कड़ाती धूप से बचते नजर आए। तो वहीं, शाम होने पर भी वातावरण में ज्यादा उमस महसूस की गई।

मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दाब वाली स्थिति बन रही है, जोकि छत्तीसगढ़ होते हुए वर्तमान में महाराष्ट्र के ऊपर पहुंच गई है। वहीं, यहां के बाद ये गुजरात में पहुंचेगी जिससे वहां बारिश के अच्छे आसार बन रहे हैं। हालांकि, इस बीच दिल्ली में भी बादल छाए रह सकते हैं, किंतु बारिश नहीं होगी। इसका यूपी में भी दिखाई पड़ेगा।

Related News