ट्रैकिंग पर गया था, फिसलकर दो चट्टानों के बीच जा फंसा…शख्स को बचाने के लिए आर्मी का रेस्क्यू जारी

img

केरल के पलक्कड़ के मलमपुझा इलाके में सोमवार से 20 वर्षीय एक शख्स चट्टानों के बीच एक पहाड़ी पर फंसा हुआ है और रेस्क्यू टीम उस तक पहुंचने या उसे भोजन या पानी मुहैया कराने में असफल रही।

Kurambachi Hills

वीडियो में दिखाया गया है कि आर बाबू टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहने हुए और भूख प्यास की स्थिति में उनका संतुलन धीरे धीरे बिगड़ता जा रहा है।

आपको बता दें कि राज्य के पलक्कड़ में कूर्मबाची पहाड़ी की फॉल्ट लाइन में फंसे 23 साल के शख्स को बचाने के लिए इंडियन आर्मी का रेस्क्यू मिशन जारी है। शख्स को फंसे हुए 43 घंटे से ज्यादा का वक्त हो गया है, बचाव दल उस तक अभी भी नहीं पहुंच पाए हैं और न ही उसे खाना-पानी मुहैया करा सके हैं। बता दें कि आर बाबू पहाड़ की चोटी पर चढ़ने गए थे और वहाँ पहुँचकर फिसल कर गिर पड़े और पहाड़ पर चट्टानों के बीच फंस गए।

सूत्रों ने बताया कि हालांकि इस बीच इंडियन आर्मी का एक पर्वतारोहण दल फंसे हुए शख्स के लगभग 200 मीटर तक पहुंचने में कामयाब रहा है। रेस्क्यू अभियान के लिए फौज के विशेषज्ञ सभी आधुनिक सामानों के साथ मलमपुझा के चेराड हिल पर पहुंच चुके हैं।

 

Related News