West Bengal By Election : सात सीटों पर जल्द उपचुनाव की मांग क्यों ?

img

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग से राज्य में जल्द से जल्द उपचुनाव (West Bengal By Election) कराने की मांग की है. दरअसल, पश्चिम बंगाल में सात सीटों पर विधानसभा उपचुनाव लंबित हैं. चुनाव आयोग को राज्य की सात विधानसभा सीट (जंगीपुर, शमशेरगंज, खड़दह, भवानीपुर, दीनहाटा, शांतिपुर और गोशाबा) के उपचुनाव की तारीखों की घोषणा करना है. ऐसा माना जा रहा है सीएम ममता बनर्जी भवानीपुर से उपचुनाव लड़ सकती हैं.

CM Mamata Banerjee-West Bengal By Election

दो मई को निकले पश्चिम बंगाल चुनाव (West Bengal By Election) के परिणाम में नंदीग्राम विधानसभी सीट से सीएम ममता बनर्जी हार गई थीं. उन्हें बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी ने हराया था. अब, सीएम ममता बनर्जी के भवानीपुर से टीएसमी उम्मीदवार बनने की खबर है. अगर संविधान के हिसाब से देखें तो छह महीने के अंदर उपचुनाव नहीं होते हैं तो ममता बनर्जी सीएम पद पर नहीं रह सकती हैं. यही कारण है कि टीएमसी जल्द उपचुनाव कराने की मांग कर रही है.

सीएम ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि राज्य में कोरोना संकट नियंत्रित कर लिया गया है. इसको देखते हुए राज्य में उपचुनाव (West Bengal By Election) करा लिया जाना चाहिए. चुनाव आयोग को जल्द उपचुनाव की तारीखों का ऐलान करना चाहिए. हमें जनता के लोकतांत्रिक अधिकारों को छीनने का अधिकार नहीं है.’

अगर टीएमसी के नेताओं को देखें तो सभी एक सुर में जल्द से जल्द उपचुनाव (West Bengal By Election) कराने की मांग कर रहे हैं. कहीं ना कहीं सारी कोशिश ममता बनर्जी को सीएम बनाए रखने की है. इस मामले को लेकर टीएमसी नेताओं का प्रतिनिधिमंडल भी चुनाव आयोग से मुलाकात कर चुका है. अब, बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने फिर से उपचुनाव कराने की मांग आयोग से की है

Gold Investment : पेपर गोल्ड में निवेश करना चाहते हैं तो सबसे अच्छा तरीका जानें जरुर
Uttarakhand Post Office Recruitment : ग्रामीण डाक सेवक की 581 रिक्तियों के लिए आवेदन
Monsoon India: ये 05 गलतियां आपकी सेहत बिगाड़ सकती हैं, जानिए कैसे
Indian Railway Info : जानिए कब से है एक और तेजस ट्रेन के चलने की संभावना ?
कमर दर्द हो या फिर तनाव या Hair Loss Problem तुरन्त करें काम
Related News