वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो ने किया संन्यास का ऐलान, कहा- ये होगा मेरा आखिरी मैच

img

यूएई में खेले गए मुकाबले में हार के बाद T20 वर्ल्डकप में ‘डिफेंडिंग चैंपियन’ वेस्टइंडीज का सफर खत्म हो गया है। अपने आखिरी लीग मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम को श्री लंका के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। जिसके उपरांत वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो ने अपनी शिकस्त से निराश होकर संन्यास की पुष्टि कर दी है।

dwayne bravo

जानकारी के मुताबिक ब्रावो ने गुरुवार को श्री लंका से अपनी टीम की हार के बाद एक फेसबुक लाइव शो में पूर्व कप्तान डैरेन सैमी और कमेंटेटर एलेक्स जॉर्डन के साथ बातचीत में अपने रिटायरमेंट के बारे में बात की है। वो कहते हैं कि ‘मुझे लगता है कि अब वक्त आ गया है।’ ड्वेन ब्रावो का कहना है कि श्रींलका से सीरीज के बाद क्रिकेट को अलविदा कहेंगे।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मेरा करियर बहुत बढ़िया रहा है। 18 सालों तक वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करने में कुछ उतार-चढ़ाव आए हैं, मगर जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं, तो मैं इस क्षेत्र और कैरेबियाई टीम का इतने लंबे वक्त तक प्रतिनिधित्व करने के लिए बहुत आभारी हूं।

अवगत करा दें कि श्री लंका ने पहला खेलकर 20 ओवर में तीन विकेट पर 189 रन बना लिए थे। श्री लंका से मिले 190 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत एक बार फिर बेकार रही। उत्तर में वेस्टइंडीज की टीम निर्धारित ओवरों में 169 रन ही बना सकी।

Related News