Cm Up योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कोरोना वायरस की स्थिति पर क्या कहा

img

लखनऊ :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Cm Up) ने मंगलवार को टीम 9 की बैठक में कहा कि उत्तर प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण न्यूनतम स्थिति में है। विगत 24 घंटे में प्रदेश में केवल पांच लोग संक्रमित मिले जबकि एक लाख 48 हजार 946 सैम्पल की टेस्टिंग हुई .ज्ञातव्य है कि लखनऊ, कानपुर नगर और जालौन जिलों को छोड़ शेष किसी भी जिले में एक भी नया केस नहीं पाया गया।

Cm Up- yogi adityanath

75 जिलों में मात्र 5 संक्रमित मिलना कोविड पर प्रभावी नियंत्रण की पुष्टि- Cm Up

मुख्यमंत्री (Cm Up) ने कहा कि 75 जिलों में मात्र 5 संक्रमित मिलना कोविड पर प्रभावी नियंत्रण की पुष्टि करता है। वर्तमान में एक्टिव कोविड केस की संख्या 94 रह गई है, जबकि 16 लाख 87 हजार 108 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं। 42 जिलों में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं है। स्थिति संतोषजनक है। त्योहारों के दृष्टिगत सतर्कता-सावधानी बनाए रखी जाए। इस दौरान उन्होंने अफसरों को निर्देश भी दिए।

उन्होंने (Cm Up) कहा कि एग्रेसिव ट्रेसिंग, टेस्टिंग और त्वरित ट्रीटमेंट के साथ-साथ तेज टीकाकरण की रणनीति कोविड से बचाव में अत्यंत कारगर रही है। प्रदेश में अब तक 12 करोड़ 67 लाख से अधिक कोविड वैक्सीन डोज लगाए जा चुके हैं। हमारे 03 करोड़ से अधिक प्रदेशवासी टीके की दोनों खुराक प्राप्त कर चुके हैं। जबकि 09 करोड़ 65 लाख से अधिक लोगों (पात्र आबादी का 65.46%) ने कम से कम एक डोज लगवा ली है। दूसरी डोज के लिए क्लस्टर मॉडल के आधार पर तेजी से टीकाकरण किया जाए।

भविष्य की आवश्यकताओं के दृष्टिगत प्रदेश में ऑक्सीजन प्लांट स्थापना अभियान स्वरूप में की जा रही है। अब तक स्वीकृत 548 में से 507 प्लांट्स क्रियाशील हो चुके हैं। इन प्लांट्स के संचालन के लिए हर केंद्र पर न्यूनतम तीन प्रशिक्षित युवाओं की तैनाती की जाए। स्थानीय स्तर पर पैरामेडिक्स व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों का भी व्यवहारिक प्रशिक्षण कराया जाए। (Cm Up)

Oscar की रेस से बाहर क्यों कर दी गयी Sardar Udham, सामने आई ये बड़ी वजह

T20 विश्वकप के बाद खत्म होगा इस क्रिकेटर का करियर? बन गया भारत की सबसे बड़ी कमजोरी

Related News