जम्मू-कश्मीर पर ये क्या बोल गए ओवैसी, धारा 370 को लेकर कह डाली इतनी बड़ी बात कि…

img

नई दिल्ली ।। कश्मीर से धारा 370 हटाने को लेकर विपक्षी दलों का विरोध जारी है। हालांकि पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में धारा 370 को हटाने के जरूरी कारण भी बताए, बावजूद इसके विपक्षी नेताओं की बयानबाजी जारी है।

इस बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन Asaduddin Owaisi ने कश्मीर पर सरकार के फैसले को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। हैदराबाद से सांसद Owaisi ने कहा कि पीएम मोदी को सरदार पटेल और पंडित जवाहर लाल नेहरू की तरह राजनीतिक ज्ञान नहीं है।

पढ़िए-कश्मीर मुद्दे को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने फिर खेला दांव, कहा वह मध्यस्तता…

लेकिन पीएम मोदी दावा कर रहे हैं कि वो इस मामले में श्यामा प्रसाद का अनुसरण कर रहे हैं, लेकिन उनको शायद यह नहीं पता कि मुखर्जी ने आर्टिकल 370 को स्वीकार किया था। वहीं, Asaduddin Owaisi धारा 370 हटाने को लेकर BJP की मंशा पर भी सवाल उठाया।

उन्होंने कहा कि BJP को कश्मीर की धरती से प्यार है, ना कि वहां के लोगों से। मोदी सरकार को सत्ता से लगाव है, लेकिन न्याय से कोई सरोकार नहीं है। वो सिर्फ सत्ता में काबिज होना चाहते हैं। लेकिन मैं याद दिलाता रहूंगा कि कोई भी व्यक्ति अनंत काल तक जीवित नहीं रहता है।

फोटो- फाइल

Related News