प्रधानमंत्री की सिद्धार्थनगर और वाराणसी यात्रा का क्या है महत्व

img

वाराणसी :दीपावली से ठीक पहले बनारस के विकास को गति देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आएंगे। करीब डेढ़ घंटे के वाराणसी दौरे में पीएम मोदी 5 हजार 190 करोड़ की 28 विकास परियोजनाएं जनता को समर्पित करेंगे। इस दौरान देश की स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के लिए 65 हजार करोड़ रुपये की प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का भी शुभारंभ करेंगे।

इससे प्रधानमंत्री सिद्धार्थ नगर में नवनिर्मित स्वशासी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय लोकार्पण करेंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे ! उसके बाद वे हेलीकॉप्टर से सीधे वाराणसी के मेहंदीगंज स्थित जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र की जनता से रूबरू होने के लिए सोमवार को नवनिर्मित रिंग रोड फेज-2 के किनारे स्थित मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।

इस दौरान पूर्वांचल से वाराणसी की कनेक्टिविटी मजबूत करने वाली रिंग रोड, वाराणसी-गोरखपुर नेशनल हाईवे के चौड़ीकरण सहित 28 परियोजनाएं लोकार्पित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर करीब एक बजे वाराणसी पहुंचेंगे और जनसभा स्थल से ही ढाई बजे बाबतपुर एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

मेहंदीगंज में आयोजित प्रधानमंत्री की जनसभा कार्यक्रम के लिए रविवार को मैट बिछाकर पंडाल को सुसज्जित कर दिया गया। आम लोगों के लिए एक लाख से ज्यादा कुर्सियां लगाई गईं। प्रत्येक खंभे पर प्रधानमंत्री की होर्डिंग भी लगाई गई है। मंच के अंदर 18 एलइडी स्क्रीन, 4 ब्लॉक वीआईपी के लिए और एक ब्लॉक मीडिया के लिए बनाया गया है।

बाकी 48 ब्लॉक आमजनों के लिए है। मंच, हेलीपैड व वीआईपी मार्ग को एसपीजी के जवानों ने सील कर सभा स्थल को सुरक्षा के घेरे में ले लिया है। सभा स्थल पर रविवार को कमिश्नर दीपक अग्रवाल, एडीजी जोन बृजभूषण, आईजी एसके भगत, एसपी ग्रामीण अमित वर्मा, एडिशनल एसपी नीरज कुमार पांडे सहित अन्य अधिकारी भ्रमण करते दिखाई पड़े।

Related News