अखिलेश यादव के जिन्ना प्रेम पर जदयू ने क्या कहा

img

लखनऊ : भारत विभाजन के खलनायक मोहम्मद अली जिन्ना को सपा मुखिया अखिलेश यादव द्महिमामंडित करने का प्रयास किया है जनता दल यूनाइटेड उनके इस कुकृत्य की घोर निंदा एवं भर्त्सना करता है। महात्मा गांधी ,सरदार पटेल, जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रवादी एवं आजादी दिलाने के मुख्य नायकों में से एक थे ।सरदार वल्लभभाई पटेल से देश को विभाजन करने वाले जिन्ना की तुलना देश व राष्ट्रीयता का अपमान है ।

जद यू प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल ने कहा है कि सपा और उसके मुखिया देशद्रोहियों के साथ खड़े हैं ।उन्होंने आरोप लगाया है कि सपा सदैव आतंकियों और देशद्रोहियों की सरपरस्ती करती है जिसका खामियाजा 2022 के चुनाव में सपा को भुगतना होगा।

जनता दल यू के प्रदेश महासचिव एवं प्रवक्ता प्रोफेसर के के त्रिपाठी ने कहां कि आजादी के महानायक , महात्मा गांधी जवाहरलाल ,नेहरू व सरदार पटेल के साथ मोहम्मद अली जिन्ना को एक तराजू में तोलना देश में विभाजन की नई नींव डालने के कोशिश है। जनता दल यू का मानना है कि डॉ राम मनोहर लोहिया ने विभाजन का विरोध और विभाजन कारी तत्वों की सदैव निंदा किया था ।।उन्होंने भारत-पाक एकता की वकालत भी की थी।

Related News