मुख्यमंत्री योगी ने दंगाइयों को क्या दिया चेतावनी

img

लखनऊ :उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज एक कार्यक्रम के दौरान विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला। समाजवादी पार्टी को घेरते हुए उन्होंने कहा कि पहले केवल एक ही परिवार का विकास होता था लेकिन मोदी राज में ‘सबका साथ और सबका विकास हो रहा है।’ योगी ने कहा कि पिछले साढ़े चार साल में यूपी में कोई दंगा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि दंगाइयों को पता है कि अगर दंगा किया तो सात पीढ़ियों को जुर्माना भरना पड़ेगा।

सीएम योगी ने कहा, सन 2014 से पहले कई पार्टियों का नारा होता था कि सबका साथ और परिवार का विकास। वे अपने स्वयं और परिवार के विकास के अलावा कुछ नहीं सोच पाते थे। पहले की सरकार में बैठे लोग ही दंगाइयों को आश्रय देते थे। वे उन्हें हर प्रकार से आगे बढ़ाने का काम करते थे। आए दिन कर्फ्यू लग जाता था। बहुसंख्यक समाज प्रताड़ित होता था। जो मूर्ति बनाते थे उनकी मूर्ति नहीं बिकती थी। जो मिटटी का दिया बनाते थे उनके दीये तोड़ दिए जाते थे और पर्व और त्योहार अंधेरे में होते थे।’

ओअपद्रियों को चेतावनी देते हुए योगी ने कहा, पिछले साढ़े चार साल में यूपी में एक भी दंगा नहीं हुआ। दंगाइयों को पहले ही संदेश दे दिया गया था कि दंगा किया तो चार पीढ़ियों का पट्टा लिखकर जाना, वो जुर्माना भरती रहेगी।’ बिजली की समस्या को लेकर भी योगी ने कहा कि कोयले की कमी की वजह से बिजली का संकट है लेकिन यूपी सरकार दूसरे राज्यों से पर्याप्त बिजली खरीद रही है औऱ इसी वजह से राज्य में अंधेरा नहीं हुआ।

Related News