1 नवंबर से बंद होने जा रहा WhatsApp! यूज़र्स हो जाएं सावधान, जानिए पूरी डिटेल्स

img

दुनियाभर में हर कोई एक दूसरे से कनेक्ट रहने के लिए वॉट्सएप (Whatsapp) का इस्तेमाल ज़रूर करता होगा, वहीँ आपको बता दें कि अब 1 नवंबर से कुछ स्मार्टफोन (Smartphone) में वॉट्सएप काम करना बंद कर देगा. बताते चले कि मैसेजिंग एप वॉट्सएप की पेरेंटिंग कंपनी फेसबुक ने पिछले महीने चुनिंदा डिवाइस से वॉट्सएप की सेवाओं को समाप्त करने की घोषणा की थी.

WhatsApp group

वहीँ इसके बाद इन स्मार्टफोन्स पर सेवाओं को खत्म करने का कारण यह है कि व्हाट्सएप अब एंड्रॉयड और आईओएस के पुराने वर्जन्स का समर्थन नहीं करेगा ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि एप की सुरक्षा और यूजर्स की प्राइवेसी बनी रहे.वॉट्सएप के अनुसार, एंड्रॉयड ओएस 4.1 और आईओएस 10 और इसके बाद के वर्जन का सपोर्ट करने वाले स्मार्टफोन वाले यूजर बिना किसी परेशानी के चलेगा.

आपको बता दें कि हालांकि, पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वालों की वॉट्सएप तक पहुंच खत्म होने की पूरी तैयारी है. Whatsapp यूजर 1 नवंबर, 2021 से वॉट्सएप चलाने में सक्षम नहीं होने वाले ऑपरेटिंग सिस्टम की सूची की जांच के लिए वॉट्सएप एफएक्यू सेक्शन में भी जा सकते हैं. इन ऑपरेटिंग सिस्टम में एंड्रॉइड 4.0.3 आइसक्रीम सैंडविच, आईओएस 9 और काईओएस 2.5.0 शामिल हैं.

 पूरी लिस्ट, जिन पर 1 नवंबर से वॉट्सएप काम करना बंद कर देगा-

Samsung

Samsung Galaxy Trend Lite
Galaxy SII
Galaxy Trend II
Galaxy S3 mini
Galaxy core
Galaxy xcover 2
Galaxy ace 2

Apple

iPhone 6S
iPhone 6S Plus
Apple iPhone SE

ZTE

ZTE Grand S Flex
Grand X Quad V987
ZTE V956
Big memo

LG

LG Lucid 2
Optimus L5 double
Optimus L4 II Double
Optimus F3Q
Optimus f7
Optimus f5
Optimus L3 II Double
Optimus f5
Optimus L5
Optimus L5 II
Optimus L3 II
Optimus L7
Optimus L7 II Double
Optimus L7 II
Optimus f6
Enact
Optimus f3
Optimus L4 II
Optimus L2 II
Optimus Nitro HD and 4X HD

Huawei

Huawei Ascend G740
Ascend D Quad XL
Mate Ascension
Go up P1 S
Go up D2
Ascension D1 Quad XL

Related News