इन स्मार्टफोन्स में 1 नवंबर से नहीं चलेगा WhatsApp, चेक करें कहीं आपका फोन तो नहीं लिस्ट में

img

मशहूर सोशल मीडिया ऐप WhatsApp जल्द ही कुछ मोबाइलों से अपना सपोर्ट बन्द करने जा रही है। तो वहीं कंपनी ने उन वर्जनों का भी खुलासा जिसमें 1 नवंबर से WhatsApp नहीं चलेगा।

WhatsApp group

WhatsApp ने 40 से अधिक ऐसे मोबाइलों की सूची जारी की है, जिनमें WhatsApp अब सपोर्ट नहीं करेगा। आइए जानते हैं इनमें कौन से मोबाइल शामिल हैं।

WhatsApp इन मोबाइल में नहीं करेगा काम

आने वाली एक तारीख से एंड्रॉइड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म के कुछ पुराने मोबाइल में WhatsApp काम नहीं करेगा। जानकारी के अनुसार एक तारीख से एंड्रॉइड 4.0.4 पर चलने वाले मोबाइल में WhatsApp नहीं चलेगा। इतना ही नहीं, कंपनी 1 नवंबर से अपना स्पोर्ट भी बंद कर रही है।

आपको बता दें कि IOS 9 चलाने वाले आईफोन। 1 नवंबर से सैमसंग गैलेक्सी ट्रेंड लाइट, सैमसंग गैलेक्सी ट्रेंड II, सैमसंग गैलेक्सी एसआईआई, सैमसंग गैलेक्सी एस3 मिनी, सैमसंग गैलेक्सी एक्सकवर 2, सैमसंग गैलेक्सी कोर और सैमसंग गैलेक्सी ऐस 2 के यूजर्स WhatsApp नहीं चला पाएंगे।

Related News