Whatsapp Rich Link Preview: जल्द आने जा रहा है ये फीचर, Status अपडेट्स के लिए होगा खास

img

नई दिल्ली। सोशल मीडिया का सबसे ज्यादा यूज किया होने वाला वॉट्सऐप ऐप अपने एंड्रॉयड और iOS के लिए अक्सर ही नए-नए फीचर्स पेश करता रहा है। हाल ही में इस मैसेजिंग ऐप ने दोनों वर्जन के लिए वॉट्सऐप बीटा में खास फीचर ‘Rich Link Preview’ जेनरेट करने का ऑप्शन जोड़ा था। इस बात की जानकारी WABetaInfo ने दी। (Whatsapp Rich Link Preview)

WABetaInfo के मुताबिक कंपनी ने इसे iOS के स्टेबल वर्जन 22.22.75 के लिए रोलआउट कर दिया है। इसका मतलब ये है कि अगर व्हाट्स ऐप (Whatsapp Rich Link Preview) यूज़र्स को स्टेटस के लिए रिच कंटेंट जेनरेट करना है तो उन्हें अपने ऐप को अपडेट करना होगा। आपको बता दें कि ये रिच प्रीव्यू फीचर खासकर स्टेटस अपडेट्स के लिए होता है।

अगर आप भी ये सोच रहे हैं कि ये फीचर कैसे काम करेगा और इसका इस्तेमाल कैसे किया जायेगा तो WABetaInfo ने इसके बारे में भी डिटेल में जानकारी दी गई है। बताया जा रहा है कि इस फीचर के आने के बाद जब यूज़र स्टटेस (Whatsapp Rich Link Preview) में कोई लिंक शेयर करेंगे तो उसके साथ प्रीव्यू भी दिखाई देगा। अभी सिर्फ लिंक दिखता है।

ये असल में कैसा दिखेगा ये जानने के लिए आप WB द्वारा शेयर किया गया एक स्क्रीनशॉट भी देख सकते हैं। यदि आप भी ये चेक करना चाहते हैं कि आपको ये Rich Link फीचर आपके एंड्रॉयड में मिला है या नहीं तो आपको अपने स्टेटस में URL के साथ कोई टेक्स्ट स्टेटस अपडेट करें। इस दौरान अगर आपको प्रीव्यू दिखता है तो समझ जाएं कि ये फीचर फोन में अपडेट हो गया है। (Whatsapp Rich Link Preview)

Bank Strike: इस डेट को हड़ताल पर रहेंगे बैंक कर्मचारी, इसी हफ्ते निपटा लें सभी बैंकिग काम

T20 World Cup 2022 Semi Finals: कार्तिक और पंत में से किसे मिलेगी सेमीफाइनल में जगह, रोहित ने दिया हिंट

Related News