WhatsApp Scam: सावधान हो जाएं व्हाट्सऐप यूजर्स, वरना खाली हो जायेगा अकाउंट

img

सोशल मीडिया ऐप व्हाट्सऐप दुनिया के सबसे फेमस ऐप्स में से एक है। दुनिया भर में व्हाट्सऐप के अरबों यूजर्स हैं। अब इस बात का फायदा साइबर क्रिमिनल्स भी उठाने लगे हैं और समय-समय पर वे इस इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के माध्यम से लोगों के बैंक खाते में सेंध लगाते हैं और मौका पाते ही अकाउंट खाली कर देते हैं। एक बार फिर फ्रॉड करने वाले इस प्लेटफॉर्म नया स्कैम चला रहे हैं। इस स्कैम के माध्यम से ठग आपकी पर्सनल और बैंकिंग डिटेल चुरा रहे हैं। आइये जानते हैं कैसे चलाया जाता है ये खेल और कैसे आप इससे बच सकते हैं।

WhatsApp Scam

इस तरह हो रहा फ्रॉड

दरअसल ,क्रिमिनल्स व्हाट्सऐप के जरिये नए साल पर लोगों को महंगे गिफ्ट जीतने का लालच देकर उन्हें ठग रहे हैं। इसके लिए सबसे पहले वे व्हाट्सऐप पर एक लिंक भेज रहे हैं। अब जैसे ही आप उस लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया वेब पेज खुल जायेगा है। इस पेज पर लिखा होता है कि आपके पास इस सर्वे में पार्टिसिपेट करके लाखों का गिफ्ट जीतने का सुनहरा मौका है। इसके बाद जब आप सभी सवालों का जवाब दे देंगे तो आपको एक नए वेबपेज पर ले जाया जायेगा। यहां आपसे आपका नाम, एड्रेस , डेट ऑफ बर्थ प्रूफ और बैंक डिटेल्स अंकित करने को कहा जायेगा।

अब आपके द्वारा डाली गई निजी जानकारी के माध्यम से ठग आपके बैंक अकाउंट को आसानी से एक्सेस कर लेते हैं या आपके डेटा और जानकारी को बेच देते हैं या फिर खुद ही यूज करते हैं। ितं कुछ होने के बाद आपके बैंक अकाउंट में सेंधमारी शुरू हो जाएगी।

इन बातों का रखें ध्यान

  • अगर आप व्हाट्सऐप यूजर हैं तो आपको बहुत सावधान रहने की आवश्यकता है।आइये बताते हैं किन इन तरीकों से आप सुरक्षित रह सकते हैं।
  • आपके व्हाट्सऐप पर किसी अनजान का इस तरह के इनाम जीतने का मैसेज आए तो समझ जाइये कि वो ठग हैं। आप ऐसे मैसेज को नजरंदाज कर दें
  • मैसेज में दिए गए किसी भी लिंक पर क्लिक न करें। ऐसा भी हो सकता है ठग रिमोट ऐप डाउनलोड करा के आपके बैंक खाते से सारे पैसे उड़ा दें।
  • अगर व्हाट्सऐप पर आए मैसेज में कोई लिंक है तो उसे गौर से देखे । अगर मैसेज में आपको URL में ru लिखा हुआ दिखाई दे तो फौरन उस मैसेज (Message) और सेंडर (Sender) को ब्लॉक (How to Block Message on whatsapp) करें।
Related News