
देख दिनन का फेर वाली कहावत मऊ के बाहुबली एमएलए मुख्तार अंसारी पर सटीक बैठ रही है। कभी बाहुबली माफिया के खौफ,रसूख और ठसक मऊ ही नहीं पूरे पूर्वांचल और राजधानी लखनऊ में खास पहचान थी।
छुटभैये दल ही नहीं तत्कालीन सत्ताधारी दल के शीर्ष नेता भी रसूख खासकर मतों के ध्रुवीकरण की क्षमता के आगे सिर झुकाते थे। अब प्रदेश में बदले सियासी समीकरण और योगी सरकार की कार्यशैली से मुख्तार अंसारी का राजनीतिक वजूद तो हिला ही दी है आर्थिक साम्राज्य का तिलस्म भी टूटने लगा है। कभी लोग पूर्वांचल में सार्वजनिक जगहों पर मुख्तार के खिलाफ अपशब्द बोलने से भी हिचकते थे। अब सोशल मीडिया पर युवा खुलेआम बाहुबली विधायक की ‘व्हील चेयर’ वाली तस्वीर लगाकर उसकी जमकर खिल्ली उड़ा रहे हैं।
बीते बुधवार को पंजाब के मोहाली कोर्ट में पेश होने के समय मुख्तार अंसारी व्हील चेयर पर बैठे नजर आये। इस दौरान उनके शिथिल शरीर को लेकर युवा फेसबुक पर पहले की असलहों के साथ वाली तस्वीरें लगाकर कमेंट कर रहे है। युवा तंज कस रहे हैं कि योगी सरकार के डर से मुख्तार अंसारी प्रदेश में आने से बचने के लिए बीमारी का बहाना कर रहे हैं। युवा उन्हें कानपुर के दुर्दांत अपराधी विकास दुबे के मुठभेड़ के समय की गाड़ी पलटने वाली घटना का याद भी दिलाकर मजा ले रहे है। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा कि ‘चचा ने तो पहले ही सरेण्डर कर दिया,गाड़ी पलट भी दो तो हम भाग नहीं पायेंगे’।
--Advertisement--