…जब 20 लोगों की मौत की वजह बना एक बंदर, जमकर चले गोले-बारूद!

img

अजब गजब ।। जब एक बंदर की वजह से 20 लोग मारे जाएं तो ये सुनकर बडा अजीब लगता है। हालांकि ये है बिल्कुल सही है। दक्षिणी लीबिया के सबा शहर में ऐसा घटनाक्रम घट चुका हैं। तब से वहां जंग का माहौल बन गया है और टैंक से लेकर रॉकेट तक मोटर और बंदूकों को भी खूब चली है। अपको बता दे कि ये घटना 3 साल पहले नवंबर 2016 की है।

दरअसल बात ये हैं कि एक पालतू बंदर द्रारा लड़की का हिजाब खीच लिया गया था और उसे काटा भी गया था। प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्रस के मुताबिक ये वो बंदर वहां के गददाफा कबीले का था और लड़की औलाद सुलेमान कबीले की थी। जब घटना के बारे में लडकी के परिवार को जानकारी मिली तो उनने गददाफा कबीले के लोगों पर हमला बोल दिया था।

पढ़िए-केवल 4 मिनट के इस शख्स ने किया 13 किलो वजन कम, जानिए कैसे

एक गुट द्रारा दूसरे गुट पर हमला बोलने के बाद दोनों कबीलें के बीच कई दिनों तक हिंसा का दौर जारी रहा है। जहां शुरूआत में तो बंदर समेत तीन लोगों की ही मौत की खबर सामने आई थी। हालांकि बाद में इस हिंसा द्रारा भयंकर रूप ले लिया गया था। जिसमें करीब 20 लोग मारे गये थें। और 50 से ज्यादा लोग इसमें घायल हो गये थें। वहीं दोनों कबीले भारी हथियारों से लैस था। जिसमें टैंक और रॉकेट लॉन्चर भी शामिल है।

फोटो- फाइल

Related News