अमित शाह कब और किस लिए वाराणसी आएंगे

img

वाराणसी :केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह आगामी विधानसभा चुनाव के सिलसिले में पार्टी की सक्रियता और शक्ति का आकलन करने के लिए अगले सपताह दो दिन के दौरे पर वाराणसी आयेंगे! वे वाराणसी में तीन घंटे की बैठक में काशी क्षेत्र के विधायकों का भविष्य तय करेंगे। 12 नवंबर को उनके वाराणसी आगमन से पहले भाजपा के चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान अपनी टीम के साथ यहां पहुंच जाएंगे। रोहनिया स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पर दोपहर 12 बजे से मैराथन बैठक होगी।

पूर्वांचल की सियासी नब्ज भांपने 12 नवंबर को गृह मंत्री अमित शाह अपराह्न में वाराणसी पहुंचेंगे। यहां चुनावी प्रबंधन टीम की बैठक में वे शामिल होंगे और करीब तीन घंटे तक मंथन करेंगे। माना जा रहा है कि खराब प्रदर्शन वाले विधायक और प्रत्याशियों पर भी इस बैठक में चर्चा होगी।

इसके अलावा पूर्वांचल में केंद्र और राज्य सरकारों के कामकाज के आधार पर पदाधिकारियों को टिप्स भी दिए जाएंगे। भाजपा के उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो सोशल मीडिया के कुछ सक्रिय वालंटियर्स को भी अमित शाह चुनावी प्रबंधन का कौशल सिखाएंगे ।वे चाहेंगे कि पार्टी का हर कार्यकर्ता व समर्थक केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की उपलब्धियों की जानकारी हर मतदाता तक पहुंचाए !

इसके अलावा प्रदेश सरकार के मंत्रियों की भी बैठक लेंगे। यहां बता दें कि अमित शाह 12 नवंबर को पार्टी की अलग-अलग कई बैठकों को संबोधित करेंगे। 13 नवंबर को गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग की ओर से हस्तकला संकुल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वे आजमगढ़ जाएंगे। यहां बड़ी रैली के जरिए चुनावी शंखनाद करेंगे। अमित शाह 13 नवंबर को भी काशी प्रवास कर सकते हैं।

Related News