भतीजे अखिलेश पर भाजपा हुई हमलावर तो बचाव में आए चाचा शिवपाल

img

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में तीसरे चरण के लिए वोट डाले जाने हैं. इससे पहले भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी (SP) के चीफ अखिलेश यादव पर आतंकियों के प्रति नरमी बरतने का गंभीर इल्जाम लगाया।

akhilesh-shivpal

भारतीय जनता पार्टी के इस हमले के बाद प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) चीफ शिवपाल सिंह यादव अपने भतीजे अखिलेश के पक्ष में खुलकर सामने आ गए।

प्रसपा मुखिया ने कहा कि सपा गठबंधन आसपास की समस्त सीटों पर जीत हासिल करेगा. भाजपा प्रयास करेगी मगर कुछ नहीं कर पाएगी. बीते पांच सालों में सिर्फ समस्याएं थीं, चाहे वह महंगाई हो, बेरोजगारी हो, भ्रष्टाचार हो या बिजली. हम वेस्ट उत्तर प्रदेश में करीब करीब 50/58 सीटें जीतेंगे. जबकि मध्य यूपी में भी 45 से पचास सीटें हमें मिलने जा रही हैं।

आपको बता दें कि यूपी में 2022 इलेक्शन के तीसरे चरण की वोटिंग से ठीक पहले भाजपा ने सपा और इसके मुखिया को ‘आतंकियों का हमदर्द’ बताते हुए बड़ा हमला बोला था। मैनपुरी की करहल सीट पर मतदान से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को तस्वीर, 2012 का मेनिफेस्टो व कोर्ट ऑर्डर के साथ सपा मुखिया को घेरा और उन्हें चुप्पी तोड़ने की चुनौती दी।

तो वहीं केंद्रीय मंत्री एवं उत्तर प्रदेश के सह-प्रभारी अनुराग ठाकुर ने कहा कि अहमदाबाद में हुए सीरियल बम धमाके में फांसी की सजा पाने वाले आतंकी सैफ के पिता का सपा से सीधा संपर्क है।

 

Related News