जब उत्तर कोरिया के सनकी शासक किम जोंग ने भरी सभा में मांगी माफी, फूंट-फूंट कर लगा रोने, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

img

सियोल॥ अक्सर अपने अनोखे कानून तथा तानाशाही के लिए मशहूर नॉर्थ कोरिया के शासक ने पहली बार अपनी असफलताओं के लिए जनता से माफी मांगी है। भरी सभा में उसकी आंखों से आंसू जारी हो गए थे। नॉर्थ कोरिया के नेता किम जोंग की आंखें तब भर आई जब वह सैन्य परेड में बयान देने के लिए गए।

उन्होंने कोरिया के लिए बलिदान देने वाले फौजियों को शुक्रिया कहा। वो बयान देते हुए अपनी बात पर ही नम हो गए और रोने लगे। इसके साथ ही वह नॉर्थ कोरिया के लोगों की जीवन को बेहतर बनाने में विफल रहने पर सब से माफी मांगी है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार नॉर्थ कोरिया के शासक ने अपने पार्टी की 75 वीं वर्षगांठ पर नागरिकों को सम्बोधित करते हुए अपनी मन की बात कही है। उन्होंने कोविड-19 महामारी तथा विनाशकारी तूफानों से लड़ने के लिए आर्मी के बलिदान को धन्यवाद दिया है।

राज्य टेलीविजन स्टेशन द्वारा जारी किए गए एडिटेड वीडियो तस्वीरों में किम जोंग के आंखों से अश्क छलकते नजर आ रहे थें। एक समय ऐसा भी आया जब वह भाषण देते देते रोने लगे और उनका गला बन्द हो गया। वो बयान देते हुए अपने आप के आंसू भी पोछ रहे थे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए किम जोंग उन ने ये कहा कि एक भी नॉर्थ कोरियाई कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं हुआ है। हालांकि अमेरिका और दक्षिण कोरिया को इस दावे पर शक बना हुआ है।

kim jong

नॉर्थ कोरिया के शासक ने अपने बयना में कहा कि मेरे प्रयास तथा इमानदारी से हमारे लोगों की लाइफ में कठिनाइयां कम नहीं हुई है। इन लोगों का सदा मेरे ऊपर भरोसा बना रहा है और सदा मुझे समर्थन दिया है।

 

Related News