जब घर में कुछ नहीं मिला तो चोर ने एडीएम को लिख डाली चिट्ठी, जानें क्या लिखा…

img

मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के देवास जिले में हर दिन कहीं न कहीं चोरी की घटनाएं हो रही हैं। शहर में चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके इन चोरों ने अब अधिकारियों के घर को भी अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है।  बीती रात कुछ चोरों ने सिविल लाइंस स्थित डिप्टी कलेक्टर के घर को अपना निशाना बनाया लेकिन घर में चोरों को चुराने लायक कुछ भी नहीं मिला। इस पर चोर ने डिप्टी कलेक्टर के नाम एक चिट्ठी लिखी। चोर ने उसमें लिखा, ”जब पैसे नहीं थे तो लॉक नहीं करना था कलेक्टर।’

theaf

दरअसल चोर डिप्टी कलेक्टर त्रिलोचन गौड़ के देवास की सिविल लाइंस स्थित सरकारी घर पर चोरी करने गए थे। त्रिलोचन गौड़ मौजूदा समय में देवास जिले के खातेगांव में बतौर एसडीएम तैनात हैं और करीब 15 दिन से अपने देवास स्थित घर नहीं आए थे।

जब कल रात वह आए तो उन्होंने देखा कि घर का पूरा सामान बिखरा पड़ा हैं। साथ ही घर में रखी कुछ नकदी और चांदी के जेवरात गायब हैं। एसडीएम ने घटना की सूचना पुलिस को दी। हालांकि, मामले में अधिकारी कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

Related News