बाप ने बेटे को जबरन शराब पिलाने की कोशिश तो मां ने उठा लिया ये कदम

img

अहमदाबाद।। बच्चों अपने माता-पिता से ही संस्कार पाते हैं। हर मां-बाप की ये जिम्मेदारी होती है कि वो अपने बच्चों में अच्छे संस्कार डाले ताकि वो एक सभ्य समाज के सभ्य नागरिक बन सकें। लेकिन अगर पिता ही पुत्र को नशे का शिकार बनाये तो बच्चे में अच्छे संस्कार कैसे आयेंगे। ऐसा ही एक बेहद चौंकाने वाला मामले सामने आया है। एक मां ने पुत्र को नशे का शिकार बनाने वाले पिता के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामला अहमदाबाद के शाहबाग इलाके में रहने वाले जैन परिवार का है।

खबर के मुताबिक, अपने पति के खिलाफ रिपोर्ट करने वाली कुसुम बेन की शादी वर्ष 2001 में राजस्थान के जैन परिवार के रोहित सिरोया से हुई थी। कुसुम बेन के दो बेटे और एक बेटी हैं। पति रोहित की शराब पीने की आदत ने उसके पुरे परिवार को तबाह कर दिया था। रोहित नशा तो करता ही था लेकिन अब वो अपने बेटे प्रखर को भी शराब पीने के लिये मजबूर कर रहा था। कुसुम बेन ने जब इसका विरोध किया, तो रोहित ने अपनी पत्नी का शारीरिक और मानसिक शोषण करना शुरू कर दिया। कुसुम बेने ने अपने पति को सबक सिखाने के लिये महिला पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। मामला अदालत तक जा पहुंचा। अब कुसुम बेन अदालत से न्याय की मांग कर रही है।

कुसुम बेन ने मीडिया के सामने अपनी पीड़ा जाहिर करते हुए कहा कि उनके पति का व्यवहार इस हद तक खराब था कि पति उसे बार-बार भद्दी-भद्दी गालियां देते थे, यहां तक की मार-पीट भी करते थे। मेरे दोनों बच्चे देखते थे कि ‘मां’ के साथ क्या हो रहा है। रोहित का पहले बाहर जाने और शराब पीने और रात को 3-4 बजे पार्टी करने के बाद घर आते इतना ही नहीं उनका अफेयर भी दूसरी महिला के साथ। राहुल जब छोटे थे तो मेरे ससुर उन्हे शराब प‌िलाते थे। जब वह छोटा था, तो उसे कुछ भी नहीं पता था। इस बात के बारे में मेरी नन्द तथा सभी को पता था।

Related News