महुआ पाठक के पास पेड़ से जब उठने लगी आग की लपटें तो राहगीर पड़ गए चक्कर में

img

रामनिवास शर्मा मैथिल

शाहजहांपुर । यूपी के शाहजहांपुर में हरे पेड़ में आग लग गई। जिससे राहगीरों में कौतूहल का विषय बन गया ।ग्रामीणों ने आग बुझाने के काफी प्रयास किए लेकिन आग पेड़ के तने के भीतर ही भीतर पूरे पेड़ को जलाने लगी। काफी देर बाद फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पाया।

mahua

पेड़ में अचानक आग लग गई

शाहजहांपुर की तहसील पुवायां के गांव महुआ पाठक में चौराहे के पास का है जहां खड़े हरे पेड़ में अचानक आग लग गई ।आग पेड़ को भीतर ही भीतर जलने लगी ,पेड़ की जड़ से शुरू हुई आग धीरे धीरे तने के भीतर होते हुए उसकी शाखाओं तक पहुंच गई ।ग्रामीणों ने जब पेड़ के अंदर जल रही आग को देखा तो वह अचंभित हो गए ।ग्रामीणों ने आग को बुझाने के काफी प्रयास किए लेकिन आग भीतर ही भीतर पेड़ को जलाती रही।

बाद मे ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को फोन कर पेड़ में आग लगी होने की जानकारी दी ।फायर ब्रिगेड कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर बमुश्किल आग पर काबू पाया और जलते हुए पेड़ को दोबारा जीवन लौट आने का प्रयास किया।

ठंड से बचने के लिए आग जलाई थी

सूत्रों के अनुसार खेल खेल में गांव के ही कुछ बच्चों ने पेड़ के नीचे ठंड से बचने के लिए आग जलाई थी ।पेड़ का तना खोखला होने की वजह से वह आग धीरे-धीरे पेड़ के भीतर ही भीतर उसे जलाने लगी और कुछ ही देर में पेड़ की शाखाएं भी जलने लगी। फिलहाल पेड़ से आग की लपटें देख कर रहा गीत कौतूहल बस उसको देख कर अचंभित होते रहे।

Related News