जब बंदरगाह पहुंच गया शेर का पूरा परिवार, जानिए फिर क्या हुआ

img

इंसान जंगलो पर कब्ज़ा करना शुरू कर चूका है, जिसके बाद जंगल के जानवरों को इधर उधर घूमते हुए दिख जाते हैं. जंगलों में रहने वाले शेर अगर अचानक रिहायशी इलाकों में पहुंच जाएं तो सोचिए क्या होगा. ऐसा ही एक वाकया गुजरात के अमरेली से सामने आया है. दरअसल, गिर के जंगल में रहने वाले कई शेर अमरेली में स्थित पीपीवाव पोर्ट पर पहुंच गए. इतना ही नहीं वे बंदरगाह के अंदर घूमते नजर आए.


आपको बता दें कि जंगलों को छोड़कर रिहायशी इलाके में पहुंचे ये शेर वहां घूमते नजर आए. वहीं मिली जानकारी के मुताबिक शेर की पूरी एक फैमिली वहां पहुंची है. गौरतलब है कि इनमें शेर और शेरनी के साथ उनके दो बच्चे भी शामिल दिखाई दिए. इन सभी के पहुंचने से वहां आसपास डर का माहौल बना हुआ है.

बता दें कि पीपावावा पोर्ट समुद्र के किनारे स्थित है. दिलचस्प बात यह है कि पीपावावा पोर्ट के बॉर्डर पर ही जंगल स्थित है. इसलिए अक्सर यहां शेरों का झुंड दिखाई दे जाता है.

Corona Virus से जान बचाने के लिए अब इस जानवर को खा रहे चाइना के लोग, कहीं खड़ी ना हो जाए नई मुसीबत

Related News