जब बारात नहीं पहुंची दरवाजे पर तो दुल्हन खुद पहुंच गई दूल्हे के घर, मच गया बवाल

img

ओडिशा। बारात का इंतजार कर रही दुल्हन उस वक्त लड़के के दरवाजे पर पहुंच गयी जब काफी देर तक दूल्हा नहीं पहुंचा। दुल्हन का कहना है कि शादी के दिन दूल्हा बारात लेकर उसके घर नहीं पहुंचा जिसकी वजह से उसे उसके घर आना पड़ा।दुल्हन का कहना है कि कुछ दिन पहले दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली थी। इसके बाद दोनों के परिवारों ने निश्चय किया कि कुछ खास रिश्तेदारों की मौजूदगी में पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाज से भी दोनों की शादी करा दी जाएगी।

bride

दुल्हन का आरोप है कि उसके घरवालों ने सारी तैयारियां करके बारात का घंटों इंतजार किया लेकिन दूल्हा और उसके घरवाले बारात लेकर नहीं पहुंचे। उसने बताया कि दूल्हे को कई बार कॉल और मैसेज भी भेजे लेकिन उसने न तो फोन उठाया औअर न ही मैसेज का जवाब दिया। ऐसे में वो अपनी मां के साथ सीधे लड़के के घर पहुंची और धरना देने लगी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मां-बेटी के समझाने की कोशिश की लेकिन दोनों पुलिस पर भी अपना गुस्सा उतारा और दूल्हे के परिवार से रिश्वत लेने का आरोप लगाया।

इस पूरे मामले को लेकर बहरमपुर के एसपी पीनाक मिश्रा का कहना है कि महिला के मुताबिक उसकी शादी सुमित नाम के युवक से हुई है। उन्होंने कहा कि महिला पहले भी किसी मामले पर पुलिस में शिकायत दर्ज करा चुकी है। लड़की ने लड़के और उसके परिजनों के खिलाफ फिर से शिकायत दर्ज कराई है। सब इस मामले की जांच शुरू कर दी है। इधर दुल्हन का कहना है कि उसने और सुमित ने 7 सितंबर 2020 को कोर्ट मैरेज की थी। इसके बाद जब वह ससुराल गयी तो उसके ससुराल वालों ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।

उसने बताया कि इसके बाद उसनेपुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन बाद में दोनों परिवार ने समझौता हो गया था कर हिन्दू रीति रिवाज से शादी करने ला फैसला किया गया था। ऐसे में 22 नवंबर को शादी की तारीख तय हुई थी लेकिन वो लोग बारात लेकर नहीं आए जिसकी वजह से मुझे अपनी मां के साथ यहां आना पड़ा।

Related News