आखिर कहां से आया CORONA, साइंटिस्टों ने किया बड़ा खुलासा

img

नई दिल्ली।। साइंटिस्टों ने एक बार फिर से दावा किया है कि CORONA जानवरों से ही आया है। साइंटिस्टों के मुताबिक, पैंगोलिन्स और चमगादड़ CORONA के जन्मदाता हैं। हालांकि इसके कयास पहले भी लगाए जा रहे थे।

कुछ वक्त बाद ये बात तो साबित हो गई कि सार्स CORONA-2 का जीनोम बहुत हद तक चमगादड़ में पाए जाने वाले CORONA से मिलता है। हालांकि यह पूरा वैसा नहीं है। अब दावा किया जा रहा है कि ये 2 वायरस से मिलकर बना है। कायमेरा और कायमेर उस वायरस को बताया जाता है जो 2 वायरसों से मिलकर विकसित हुआ तीसरा वायरस होता है।

बताया जा रहा है दो वायरस से मिलकर तीसरा CORONA बना है। हालांकि अभी तक उस तीसरे जंतु की पहचान नहीं हो पाई है। लेकिन इस दिशा में एक्सपर्ट बहुत तेजी से काम कर रहे हैं। जबकि यह बात पूरी तरह साफ है कि CORONA किसी एनिमल में ही उत्पन्न हुआ है लेकिन ये मनुष्यों में संक्रमण फैलाने में बहुत अधिक प्रभावी है।

पढ़िए-चीन कोरोना वायरस से हुए नुकसान के लिए कर रहा ये काम, जल्द हो जाएगी भरपाई

CORONA के कई तरह के लक्षण हैं, जो इसे एक बड़ी महामारी के रूप में फैलाने में मददगार हैं। जैसे कि CORONA की ऊपरी सतह पर चारों तरफ स्पाइकी प्रोटीन्स का होना, जो CORONA को शरीर की कोशिकाओं के भीतर प्रवेश करने में सहायता करते हैं।

Related News