यूपी में लॉकडाउन लगेगा या नहीं, सीएम योगी ने दिया ये बयान

img

उत्तर प्रदेश॥ जिस प्रकार से कोरोना एक बार फिर अपना रौद्र रूप दिखा रहा है, तो वहीं ऐसे में लॉकडाउन लगने की अफवाहें भी आम हो गई हैं। जिसे लेकर उत्तर प्रदेश की जनता काफी परेशान हो गई थी। अब ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट कर दिया कि लॉकडाउन लगेगा या नहीं।

CM YOGi

उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोविड-19 संक्रमण को लेकर सोमवार को सीएम योगी ने कड़ा रुख अपनाया है। सीएम योगी ने जनपदों के अफसरों को चेतावनी देते हुए कहा कि गलतफहमी में न रहें, लॉकडाउन नहीं लगेगा।

सीएम योगी ने कहा कि हम जनता को मरने नहीं देंगे, बेड की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। पहले से पूरी तैयारी करें। योगी ने कहा कि आवश्यकतानुसार निजी हॉस्पिटलों और मेडिकल कॉलेजों का टेकओवर करें और जनपदों में टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट पर जोर दिया जाए।

उत्तर प्रदेश सीएम कोरोना संक्रमण के प्रभावी रोकथाम के लिए बनाई गई रणनीति के क्रियान्वयन को लेकर तरजीह दे रहे हैं। उनका पूरा जोर कोविड-19 संक्रमण और बढ़ने से पहले तैयारियों को लेकर है। उन्होंने कहा कि कोरोना के विरूद्ध संघर्ष को पूरी तैयारी के साथ मजबूती से लड़ना होगा। इस संघर्ष में लापरवाही की कोई गुंजाइश नहीं है।

 

 

Related News