हवा में कोरोना वायरस है या नहीं, अब इस गैजेट से लगा पाएंगे पता

img

बहुत से शोध में दावा किया गया कि वायु के माध्यम से भी COVID आपको संक्रमित कर सकता है, ऐसे में बंद कमरे में भी किसी दूसरे शख्स की मौजूदगी में मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग की सलाह दी जाती है।

device

इसी कड़ी में अब CSIR ने एक ऐसे उपकरण की खोज की है जो वायु में भी COVID की जांच कर सकती है। बन्द कमरे में COVID है या नहीं इसकी जांच करने में ये गैजेट काम आएगी।

CSIR की राष्ट्रीय एयरोस्पेस प्रयोगशाला ने इस गैजेट को बनाया है। राष्ट्रीय एयरोस्पेस प्रयोगशाला बैंगलोर के निदेशक जितेंद्र जे जाधव के तहत, कमरे या हॉल में मौजूद सभी लोगों से स्वंय को क्वारंटी करने का मैसेज भी भेजा जाता है। इस गैजेट का नाम “पैन सीएसआईआर एयर सैम्पलर” रखा गया है।

ऐसे कार्य करता है ये गैजेट

इस गैजेट को किसी भी कमरे व हॉल में रखा जा सकता है। रूम की हवा को ये अपनी तरफ खींचता है। अगर संक्रमण वायु में होगा तो वो इस गैजेट में पहुंच जाएगा। इसे दिन में कुछ वक्त कमरे में रखने के बाद गैजेट के मेम्ब्रेन का आरटी-पीसीआर टेस्ट करना होगा। अगर ये पॉजटिव पाया जाता है तो हॉल में मौजूद लोगों को एक मैसेज भेजा जाता है कि आप संक्रमित जगह पर थे।

Related News