White Hair: कभी भी सफेद बालों को काला नहीं करतीं ये तीन चीजें, न करें समय बर्बाद

img

आजकल की जीवन शैली और खान पान की वजह से लोगों को समय से पहले ही कई तरह की समस्याएं आने लगी है। इसी से एक है कम उम्र में हीबाल सफेद होने की समस्या। बाल सफेद (White Hair) होने से युवाओं को लो कॉन्फिडेंस और शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में वे मार्केट में बिकने वाले कई तरफ के केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स और हेयर डाई का इस्तेमाल करने लगते हैं जो कई बार फायदे की जगह नुकसान पहुंचाने लगते हैं। वहीं कुछ लोग बालों को काला करने कि लिए कुछ घरेलू नुस्खे अपनाते है लेकिन वह भी फायदा नहीं करते हैं।

कई बार सफेद बालों (White Hair) को प्राकृतिक रूप से काला करने के लिए घरेलू चीजों का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन उसका कुछ विशेष फायदा नहीं मिलता है। वहीं कुछ लोग काले बाल वापस पाने के लिए रसोई में रखीं चीजों का भी इस्तेमाल करते हैं जिसका कोई फायदा मिलता। आइए आज हम आपको उन चीजों के बारे में बताएंगे जिस पर आप अपना टाइम वेस्ट न करें, क्योंकि उनके इस्तेमाल से सफेद बाल कभी भी काले नहीं होंगे।

प्‍याज

बालों की मजबूती और हेयर ग्रोथ के लिए प्याज को एक बेहतरीन औषधि माना जाता है। माना जाता है कि प्याज में मौजूद सल्‍फर से हेयर फॉल की समस्या दूर हो जाती है। कई लोग गलती से इससे सफेद बालों (White Hair) का इलाज समझ बैठते हैं, लेकिन हकीकत ये है कि प्याज बालों को कभी काला नहीं करता है।

दही

दही औषधीय गुणों से भरपूर होती है। इसमें मौजूद एंटीबैक्‍टीरियल प्रॉपर्टी डैंड्रफ तो दूर करने में मददगार होती है। वहीं कई लोग इस उम्मीद में नहाते से पहले सिर पर दही लगाते हैं कि उनके बाल काले हो जाएंगे लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं होता। दही से कभी भी बाल नहीं काले होते हैं। (White Hair)

लहसुन

लहसुन में सल्‍फर कम्‍पाउंड एलिसिन पाया जाता है जो बालों की ग्रोथ बढ़ाने में सहायक होता होता है। वहीं अगर आप इसका पेस्ट बना करके सिर पर लगाएंगे तो इससे बाल कभी भी काले नहीं होंगे। आपकी ये कोशिश बेकार होगी। (White Hair)

Benefits Of Fitkari: शरीर के इस हिस्से पर रगड़े फिटकरी, मिलेंगे गजब के फायदे

International Tiger Day : बाघ संरक्षण के संदेश लेकर देहरादून में फियरलेस बाघ फोटो प्रदर्शनी शुरू

Related News