नरेंद्र मोदी को कौन दे सकता है बराबर की टक्कर? जनता ने लिया इस लीडर का नाम

img

यदि आज भारत में वोटिंग हुई तो कौन में सत्ता में आ सकता है…कितने वोट किसको मिलेंगे? इंडिया टुडे-सी वोटर ने इसे लेकर देश के मिजाज को जानने की कोशिश की है। इसमें जनता का मिजाज जानने की कोशिश की गई तो वहीं कई और भी सवाल थे, जिन्हें लेकर मतदाता का मन टटोला। इस बीच यह भी जानने की कोशिश की गई कि जनता के अनुसार वर्तमान में विपक्ष में सबसे बड़ा चेहरा कौन है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टक्कर दे रहा है।

Pm modi

सर्वेक्षण में प्रधानमंत्री के सामने विपक्ष की भूमिका में सबसे अधिक किसे पसंद किया गया? प्रश्न का जो उत्तर दिया गया वह बेहद दिलचस्प था। वेस्ट बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने नरेंद्र मोदी को टक्कर देने के लिए पहली पसंद के रूप में 17 फीसदी के साथ बढ़त बनाई, जबकि अरविंद केजरीवाल 16 फीसद के साथ दूसरे पायदान पर रहे। वहीं तीसरे नंबर पर पीएम मोदी को टक्कर देने वालों की लिस्ट में 11 प्रतिशत के साथ राहुल गांधी जनता की पसंद थे.

इसके साथ साथ सर्वेक्षण में जनता का मिजाज जानने के लिए सवाल किया गया कि देश में पीएम मोदी के बाद भाजपा में उनका उत्तराधिकारी कौन हो सकता है। इस पर जो उत्तर आया वो काफी ही दिलचस्प था। देश के मूड की बात करें तो नरेंद्र मोदी के पश्चात प्रधानमंत्री के पद पर जनता की पहली पसंद भारत के वर्तमान होम मिनिस्टर अमित शाह हैं।

Related News