WHO के चीफ ने दी खुशखबरी, कहा- ऐसा हुआ तो साल के आखिर में खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस

img

कोरोना वायरस से युद्ध का यह तीसरा वर्ष है और विश्व इस आपदा को हराने के लिए लड़ रही है। तो वहीं ऐसे में WHO के चीफ ने कहा है कि इस ग्लोबल आपदा को हराने के लिए जरूरी है कि हम असमानता (inequality) को हरा दें। यदि ऐसा कर सके तो इस वायरस को खत्म किया जा सकता है।

WHO

ऐसे हारेगा कोरोना

WHO के चीफ टेड्रोस ने बताया कि यदि हम असमानता को हरा दें तब यह वायरस भी हार जाएगा। टेड्रोस ने कहा कि कोई भी मुल्क इस वायरस से बचा नहीं है। यदि हम असामनता को हरा दें तो मुझे यकीन है कि हम इस संक्रमण को हरा सकते हैं।

टेड्रोस ने कहा कि हम कोरोना आपदा के तीसरे साल में प्रवेश कर चुके हैं। मुझे यकीन है कि यदि हम एक साथ रहें तो यह इस आपदा का आखिरी साल होगा।

विश्व स्वाथ्य संगठन के मुखिया ने कहा कि कोरोना ने ना सिर्फ लोगों के स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतेें बढ़ाई है बल्कि कई लोगों का रूटीन वैक्सीनेशन, फैमिली की योजनाएं भी इससे प्रभावित हुई हैं। इससे हर प्रकार के रोगों का उपचार भी प्रभावित हुआ है।

Related News