पंजाब में प्रधानमंत्री का काफिला रोकने वाले आंदोलनकारियों को कौन दे रहा बधाई?
- 20 Views
- Amaan
- January 6, 2022
- Breaking news पंजाब बड़ी खबरें राजनीति
भारतीय प्रधानमंत्री मोदी के पंजाब दौरे के दौरान बीते कल को प्रदर्शनकारियों ने उनका काफिला रोक दिया, जिसके चलते हुसैनीवाला रोड स्थित एक पुल पर 15-20 मिनट तक पीएम का काफिला फंसा रहा।
जानकारी के मुताबिक सड़क जाम करने वालों में भारतीय किसान यूनियन (क्रांतिकारी) (बीकेयू) के सदस्य शामिल थे। अब किसान संगठन बीकेयू क्रांतिकारी के अध्यक्ष सुरजीत सिंह फूल ने पीएम मोदी का रास्ता रोकने वालों का शुक्रिया अदा किया है।
आपको बता दें कि भारतीय किसान यूनियन के अन्य नेताओं ने भी बीजेपी नेताओं को प्रधानमंत्री की रैली में जाने से रोका था। अब BKU क्रांतिकारी के नेता सुरजीत सिंह फूल ने वीडियो जारी करते हुए दल के लोगों को शुक्रिया कहा है।
वीडियो में क्रांतिकारी नेता सिंह कह रहे हैं कि आज गांव रत्ताखेड़ा में भारतीय किसान यूनियन क्रांतिकारी के सदस्यों ने पीएम की रैली से सिर्फ 9-10 किलोमीटर दूर सड़क जाम करके, हर तरह की समस्या का सामना करके, बीजेपी नेताओं की धमकियां सह कर, रोड जाम करके, बीजेपी के कार्यकर्ताओं को हमने पानी के बीच से निकलवाया, इसके लिए सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं।
- Jaish-e-Mohammed terrorist arrested: नदीम के साथी को ATS ने फतेहपुर से पकड़ा, वर्चुअल ID बनाने में एक्सपर्ट
- Bajaj CT 125X Bike:अब चार्जिंग सॉकेट के साथ , जानिए इसके लुक और फीचर्स के बारे में
- jio 5G: जियो जल्द ला रहा अपना सस्ता 5G फोन, जानिए कितनी होगी कीमत और क्या फीचर्स मिलेंगे
- Rakesh Jhunjhunwala: जानें कैसे महज पांच हजार रुपये के निवेश से शुरुआत कर बना लिया 41 हजार करोड़ का कारोबार
- Rakesh Jhunjhunwala death: 46 हजार करोड़ का एम्पायर, PM बोले- उनका योगदान नहीं भुला सकते