WHO ने दी वार्निंग- बहुत तेजी से फैलेगा कोरोना वायरस का अगला वैरिएंट

img

भारत में कोविड-19 के केसों में निरंतर गिरावट दर्ज की जा रही है। बाहरी मुल्कों में ओमिक्रोन का असर भी कम हो रहा है। इसी बीच, WHO ने वयारस के अगले वैरिएंट को लेकर वार्निंग दी है।

who report

कोरोना केसों पर गठित WHO की तकनीकी समूह की प्रमुख मारिया वान केरखोव ने कहा कि वायरस का अगला वैरिएंट तेजी से फैलेगा। उन्होंने चेताया कि नया वैरिएंट अन्य वैरिएंट के मुकाबले अधिक खतरनाक भी होगा। उन्होंने आगे कहा कि नया वैरिएंट अधिक संक्रामक होगा। इसमें वायरस का टीका कम असरदार हो सकता है।

दुनिया भर में फैलने की आशंका

तो वहीं, WHO ने ओमिक्रोन वैरिएंट के सबवैरिएंट (बीए.2) के पूरी दुनिया में फैलने की आशंका जताई है। मारिया वान केरखोव ने कहा कि बीए.2 सबवैरिएंट ओमिक्रोन के वर्तमान प्रभावी सबवैरिएंट बीए.1 से अधिक संक्रामक है। इसके जल्द ही प्रमुख वैरिएंट बनने का खतरा है।

उन्होंने ये भी कहा कि यह पता लगाया जा रहा है कि जिन मुल्कों में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं, क्या उसकी वजह यही सबवैरिएंट है। उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि इसके सबवैरिएंट के ज्यादा गंभीर होने के संकेत नहीं मिले हैं। हालांकि, यह पता चला है कि यह बीए.2 की तुलना में डेढ़ गुना अधिक संक्रामक है।

 

Related News