टीम इंडिया के खिलाफ 10 विकेट लेने में किसने की मदद? एजाज पटेल ने लिया इनका नाम

img

विश्व की खतरनाक टीमों में शुमार टीम इंडिया व न्यूजीलैंड के मध्य दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मुंबई के मैदान में खेला जा रहा है। इस टेस्ट में न्यूजीलैंड के बॉलर एजाज पटेल ने रिकॉर्ड बना दिया है।

ajaz patel

एजाज ने एक इनिंग में 10 विकेट लेने का कमाल किया है। मुकाबले के बाद पटेल ने उसका नाम लिया है, जिसने उन्हें विकेट 10 झटकने में सहायता की है।

टीम इंडिया के विरूद्ध कानपुर में खेले गए पहले टेस्ट में असफल रहने के पश्चात न्यूजीलैंड के गेंदबाज एजाज पटेल को दूसरे टेस्ट के लिए वानखेड़े स्टेडियम में आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए अपने कोच शेन जुर्गेंसन का उन्होंने शुक्रिया अदा किया।

क्या कहा एजाज पटेल ने

पटेल ने कहा कि कोच ने पूर्व में उनके द्वारा लिए गए अंतरराष्ट्रीय विकेटों का एक वीडियो भेजा था। वीडियो देखने के बाद कोच द्वारा उनकी परफार्मेंस को याद दिलाने के लिए एजाज पटेल ने उनको थैंक्स बोला। एजाज पटेल ने कहा कि आपने मेरा आत्मविश्वास बढ़ाया जिससे मुझे यहां पारी में दस विकेट लेने में सहायता मिली।

Related News