Nainital: छात्र से मारपीट कर मीडिया को गुमराह करने वालों पर करें कार्रवाई नहीं तो आंदोलन

img

Nainital। केनफील्ड छात्रावास का एक छात्र माल रोड पर अपने परिचित से मिलने गया। अज्ञात युवकों ने उस पर हमला कर लहूलुहान कर दिया। हास्टल के अन्य छात्र जानकारी होने पर थाने पहुंचे और तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। छात्रावास के डीसीपी का कहना है कि अज्ञात युवकों ने मीडिया को गलत जानकारी देकर गुमराह किया। उन्होंने मीडिया में पेश किया कि हास्टल (Nainital) के छात्रों के बीच मारपीट की वजह से यह घटना हुई। इस वजह से हास्टल की छवि खराब हुई है। उनका कहना है कि छात्रावास की छवि खराब करने वालों पर प्रशासन कठोर कार्रवाई करे। अन्यथा छात्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

hostel

दरअसल, केनफील्ड हास्टल (Nainital) का छात्र अपने हास्टल से अनुमति लेकर माल रोड पर अपने परिचित से मिलने गया था। आरोप है कि नशे में धुत कुछ अज्ञात युवकों ने छात्र से मारपीट कर सड़क किनारे छोड़ दिया। राहगीरों ने छात्र को अस्पताल पहुंचाया। छात्र के सिर पर दो टांके लगाए गए। घटना की जानकारी मिलते ही हास्टल के अन्य छात्र भी अपने साथी की मदद के लिए अस्पताल पहुंचे और थाने पहुंचकर तहरीर भी दी। कार्रवाई की आश्वासन के बाद छात्र हास्टल वापस लौट आए। छात्रावास के डीसीपी का कहना है कि इसी बीच कुछ अज्ञात लोगों ने मीडिया को घटना के बारे में गलत जानकारी दी। जिसमें युवक से मारपीट का आरोप छात्रवासियों पर ही डाल दिया। जबकि इसके उलट छात्र से अज्ञात लोगों ने मारपीट की थी।

छात्रावास (Nainital) के डीसीपी हिमांशु साह का कहना है कि यदि घटना के आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द पुलिस कार्रवाई नहीं करती है तो छात्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। छात्रावासियों का भी कहना है कि मीडिया को गलत जानकारी देकर गुमराह करने वालों के खिलाफ पुलिस कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे।

मायावती ने ‘डिटेन्शन सेन्टर’ बनाने का किया विरोध, जानें क्यों
Related News