Rishabh Pant के बाद कौन हो भारतीय टीम का नंबर-1 Wicket Keeper, हरभजन सिंह ने लिया इस दिग्गज का नाम

img

इंडिया में हर टाइम किसी न किसी क्रिकेटर को लेकर चर्चा रहती ही है। कभी ये चर्चा होती है कि ओपनिंग की जिम्मेदारी किसके कंधों पर हो, तो कभी क्रिकेट में कैप्टेंसी को लेकर चर्चा होती रहती है। इसी प्रकार की चर्चा क्रिकेट में विकेटकीपिंग (Wicket Keeper) को लेकर भी होती रहती है, जो अभी भी जारी है। बस अब हालात बदल गए हैं।

Harbhajan

अभी तक ये बात होती थी कि इंडिया का नम्बर वन विकेटकीपर (Wicket Keeper) कौन होगा और इसमें रिषभ पंत (Rishabh Pant) व रिद्धिमान साहा के मध्य टक्कर थी। अब अपने हालिया प्रदर्शन से रिषभ पंत (Rishabh Pant) ने खुद को नंबर एक विकेटकीपर के तौर पर स्थापित कर लिया है, तो प्रश्न उठ रहा है कि नम्बर दो कौन हो? इंडिया के खतरनाक ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने इस मामले में अपनी राय जाहिर की है।

संजू सैमसन, KL राहुल और ऋषभ पंत में कौन से विकेटकीपर हैं बेस्ट, सौरव गांगुली ने लिया इस खिलाड़ी का नाम

टेस्ट क्रिकेट में धोनी के रिटायरमेंट के बाद से रिद्धिमान साहा इंडिया के नम्बर एक विकेटकीपर (Wicket Keeper) रहे हैं। हालांकि, बीते दो वर्षों में रिषभ पंत (Rishabh Pant) की एंट्री के साथ ही दोनों के बीच नंबर वन विकेटकीपर (Wicket Keeper) को लेकर रेस चल रही थी। कुछ वक्त पहले तक रिषभ (Rishabh Pant)  नंबर दो थे, परन्तु पिछले 2 महीनों में उन्होंन अपने प्रदर्शन से बढ़त हासिल कर ली है। ऐसे में सवाल नंबर दो का है। क्या रिद्धिमान साहा अभी भी रेस में हैं या इशान किशन और संजू सैमसन जैसे विकेटकीपर उनसे आगे निकल रहे हैं।

टीम इंडिया के मेन केच- ऋषभ ने जो दो महीने में किया, वो लोग सारी जिंदगी नहीं कर पाते
IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स के ये बल्लेबाज, हुए चोटिल, कुछ मैचों से हुए बाहर
खुद को धोनी समझ रहा ये टीम इंडिया का ये बड़ा खिलाड़ी, नाम जानकर दंग रह जाएंगे आप

 

ÓñòÓñ¬Óñ┐Óñ▓ ÓñªÓÑçÓñÁ Óñ¿ÓÑç ÓñÜÓÑüÓñ¿ÓÑÇ ÓñàÓñ¬Óñ¿ÓÑÇ Óñ¬ÓÑìÓñ▓ÓÑçÓñçÓñéÓñù ÓñçÓñ▓ÓÑçÓñÁÓñ¿, Óñ¼Óñ¿Óñ¥Óñê Óñ¼Óñ╣ÓÑüÓññ ÓñûÓññÓñ░Óñ¿Óñ¥Óñò ÓñƒÓÑÇÓñ«

Related News