डब्ल्यूएचओ ने कोरोना के अंत का किया खुलासा, कहा- इतना वक्त लगेगा महामारी को पूरी तरह से जाने में

img

नई दिल्ली॥ पूरे विश्व में ये प्रश्न यक्ष सवाल की तरह हर किसी के मन में है कि आखिरकार कब तक कोविड-19 महामारी के प्रकोप का अंत होगा। इस मसले में वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के चीफ टेड्रोस एदानोम गेब्रेसस ने उम्मीद जताई है कि कोविड-19 दो वर्ष के अंदर खत्म हो सकेगी।

जानकारी के मुताबिक, ये अनुमान उन्होंने 1918 में फैले स्पेनिश फ्लू की पीरियड को देखकर तय किया है। स्पेनिश फ्लू ने दो साल तक दुनिया भर में कहर बरपाया था। टेड्रोस ने इसे धरती पर सदियों में एक बार आने वाला ग्लोबल महामारी बताया। हालांकि स्पेनिश फ्लू के मुकाबले कोविड-19 अधिक तेजी से फैला है। लेकिन उस वक्त आज की तरह बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं थीं।

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के आपदा चीफ के मुताबिक, 1918 के आए फ्लू की कोरोना से तुलना की जाए तो उसमें एक समानता है कि दोनों महामारी में तीन स्टेज हैं। दूसरी स्टेज को सबसे जानलेवा माना गया है। कोरोना का पैटर्न देखा जाए तो इसकी दूसरी स्टेज सबसे अधिक जानलेवा है। रेयान के अनुसार वैसे तो कोरोना मौसम के हिसाब से अपनेआप कमजोर पड़ने लगता है, मगर कोविड-19 के मामले में इस तरह के कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं।

 

Related News