न्यूजीलैंड दौरे के बाद टीम इंडिया अब बांग्लादेश के विरूद्ध तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज खेलेगी। इस दौरे पर कप्तान रोहित शर्मा के साथ किंग कोहली और लोकेश राहुल जैसे बड़े क्रिकेटरों की वापसी हो रही है।
विश्वकप-2023 के लिए इंडियन क्रिकेटरों की तैयारियां, इस दौरे से ही शुरू करना चाहेंगे। ऐसे में कोच राहुल द्रविड़ इस दौरे से कप्तान रोहित शर्मा के लिए फिक्स ओपनिंग पार्टनर ढूंढना चाहेंगे। भारतीय बैटिंग में हिटमैन संग ओपनिंग करने के लिए शिखर धवन व लोकेश राहुल विकल्प हैं। ये दोनों ही क्रिकेटर पहले भी शर्मा जी के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। आइए जानते हैं, रोहित के साथ ग्राउंड पर उतरने के लिए किसके चांसेज ज्यादा है।
क्रिकेटर धवन और हिटमैन ने सन् 2013 में पहली मर्तबा साथ में ओपनिंग करना शुरू की थी। इसके बाद दोनों ही क्रिकेटरों तूफानी बैटिंग के दम पर भारतीय टीम के बैटिंग क्रम की रीढ़ बन गए। शिखर के पास बहुत ज्यादा अनुभव है।
भारत को जिताए कई मुकाबले
सन् 2015 विश्वकप में शिखर धवन सबसे अधिक रन बनाने वाले बैट्समैन थे तब उन्होंने 412 रन बनाए थे। रोहित-धवन दोनों ही बल्लेबाज विकेट्स के बीच बेहतरीन दौड़ लगाते हैं। इसके बाद फिर शिखर जब चोटिल होने लगे, तो उनकी जगह मिडिल ऑर्डर में खेलने वाले लोकेश राहुल रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने लगे। तो वहीं बात अगर केएल राहुल करें तो वो एक खतरनाक बल्लेबाज है। उनका बल्ला चला तो अकेले विरोधी टीम पर भारी हैं।
यदि कप्तान रोहित अनुभव को चुनना पसंद करते हैं, तो वह शिखर धवन संग ग्राउंड पर उतर सकते हैं. वहीं, विस्फोटक बल्लेबाज के लिए वह लोकेश राहुल को अपना ओपनिंग पार्टनर चुन सकते हैं, मगर आईसीसी टूर्नामेंट्स में शिखर का बल्ला खूब रन बरसाता है. ऐसा वह पहले करके भी दिखा चुके हैं. ऐसे में वनडे विश्वकप की तैयारियों के मद्देनजर रखते हुए वह शिखर धवन संग पारी की शुरूवात कर सकते हैं।
Corrupt ADIO Rahul Singh Bhati के दबाव में DM बागपत, मुख्यमंत्री के आदेश पर साधी चुप्पी
Corrupt ADIO Rahul Singh Bhati के दबाव में DM बागपत, मुख्यमंत्री के आदेश पर साधी चुप्पी
Natwarlal Ias Officer मणि प्रसाद मिश्रा ने सचिव बनने के लिये जन्मतिथि में की हेरा-फेरी!
खबर का असर: नियुक्तियों में फर्जीवाड़े का महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने लिया संज्ञान, जांच रिपोर्ट तलब
पिता के नक्शे कदम पर चल बेटा भी बन बैठा शिक्षा माफिया तो चली नियुक्तियों में फर्जीवाड़े की रेल
शासन के फर्जी आदेश पर UPSIDC में नौकरी हासिल करने वाले इस भ्रष्ट मैनेजर पर कब होगी कार्रवाई!
--Advertisement--