अगर ड्रॉ या टाई हुआ मैच तो इंडिया vs न्यूजीलैंड में किसकी होगी जीत, यहां जानें

img

इंडिया vs न्यूजीलैंड के बीच अगले महीने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल होगा। दो जून को कोहली एंड कंपनी चार्टर्ड विमान से इंग्लैंड जाएंगे तथा उससे पहले सभी प्लेयर 24 मई को मुंबई में मिलेंगे। बता दें कि इस मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमी बहुत ज्यादा उत्सुक हैं।

team india test

इंडिया को अट्ठारह से बाइस जून के बीच न्यूजीलैंड के विरूद्ध साउथम्पटन में आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलना है और इसके बाद 4 अगस्त से 10 सितंबर के बीच इंग्लैंड के विरूद्ध पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।

मगर इस फाइनल मैच को लेकर फैन्स के मन में एक प्रश्न साफ आ रहा है कि यदि ये मुकाबला टाई या ड्रॉ हो जाता है तो तब इस टेस्ट चैंपियनशिप का विजेता कौन होगा। इसके अलावा इस चैंपियनशिप के लिए जो 23 जून की तारीख रिजर्व रखी गई है क्या पहले 5 दिन का खेल सुचारू ढंग से पूरा होने के बाद भी उस दिन खेल होगा।

इससे पहले सन् 2019 में इंग्लैंड में खेले गए वर्ल्ड कप का फाइनल मैच भी टाई हुआ था, जिसके बाद सुपर ओवर भी टाई हो गया और फिर मैच में ज्यादा बाउंड्री लगाने वाली इंग्लैंड को विजेता घोषित कर दिया गया।

तो क्या टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भी ऐसे नियम हैं

आपको बात दे की अब सवाल है कि क्या ड्रॉ होने पर भारतीय क्रिकेट टीम इस चैंपियनशिप की एकमात्र विजेता होगी क्योंकि इस चैंपियनशिप की प्वाइंट टेबल में वे सबसे ऊपर है। या फिर दोनों टीमों को संयुक्त विजेता करार दिया जाएगा? तो इसका जवाब है कि ऐसी स्थिति में दोनों टीमों को संयुक्त विनर घोषित किया जाएगा।

Related News