पीएम मोदी का भाषण कौन लिखता है? मिल गया इस प्रश्न का उत्तर, जानकर हैरान रह जाएंगे आप

img

नई दिल्ली॥ नरेन्द्र दामोदरदास मोदी भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री है। पीएम मोदी अपने भाषणों से हर किसी का मन मोह लेते हैं। तो वहीं नरेंद्र के भाषणों की ही बदौलत भारतीय जनता पार्टी चुनाव दर चुनाव अपना झंड्डा लहराने में बहुत हद तक कामयाब भी रहती है।

Pm modi
Pm modi

तो वहीं ऐसे में कई ये जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर पीएम नरेन्द्र दामोदरदास मोदी के भाषण लिखता कौन है? तो आपको बता दें कि हैं कि इस प्रश्न का उत्तर अब मिल गया है।

खबर के मुताबिक पीएम के भाषण को लेकर आटीआई के अंतर्गत पूछे गए प्रश्न का उत्तर सामने आया है। इसमें खुलासा किया या है कि आखिर पीएम नरेन्द्र के भाषण लिखने के पीछे कौन है?

इस प्रश्न का उत्तर के लिए ‘इंडिया टुडे’ ने पीएमओं ऑफिस में एक RTI दाखिल की। इसी के अंतर्गत उन लोगों के नाम और नंबर जानने की कोशिश की गई, जो अलग-अलग मौकों पर पीएम मोदी के लिए भाषण तैयार करते हों। यही नहीं, इसके जरिए यह भी जानने का प्रयास हुआ कि बयान को तैयार करने वाले लोगों को इसके एवज में तकरीबन कितना पैसा दिया जाता है। इस आरटीआई का उत्तर भी आ गया है।

ये लोग देते हैं जानकारियां

आरटीआई के अंतर्गत जो अर्जी दायर की गई थी, इसके जवाब में प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि पीएम मोदी अपने भाषण को अंतिम रूप खुद देते हैं। जिस प्रकार का कार्यक्रम होता है, उसके अनुसार उन्हें अलग-अलग लोगों, अफसरों, विभागों, इकाइयों, संगठनों आदि की तरफ से सूचनाएं दी जाती हैं। इन जानकारियों के आधार पर अंतिम रूप से भाषण पीएम नरेन्द्र दामोदरदास मोदी खुद तैयार करते हैं।

 

Related News