News Uttarakhand: इलेक्शन में एकदम से क्यों खास हो गई दिसंबर की 18 तारीख, यहां जानें

img

उत्‍तराखंड॥ राज्य में भारतीय जनता पार्टी एवं कांग्रेस एक दूजे की रणनीति (News Uttarakhand) पर काउंटर करने में जुटी है। अब बीजेपी व कांग्रेस ने 18 दिसंबर से खास प्लानिंग पर ध्यान देना शुरू कर दिया है। पहले भारतीय पीएम की विजय संकल्प महारैली का जबाव देने के लिए कांग्रेस ने राहुल गांधी की 16 दिसंबर को विजय उत्सव रैली आयोजित की है।

Congress and BJP- News Uttarakhand

तत्पश्चात बीजेपी 18 दिसंबर को हरिद्वार से विजय संकल्प यात्रा निकालने जा रही है, जिसमें बीजेपी चीफ जेपी नड्डा भी आएंगे, तो कांग्रेस 18 दिसंबर से 4 मुद्दों रोजगार, खनन, महंगाई तथा भ्रष्‍ट्राचार को लेकर प्रदेशव्यापी आंदोलन शुरू करने जा रही है। इस प्रकार से कांग्रेस, बीजेपी अब पूरी तरह से एक्टिव मोड में आ चुकी है।  (News Uttarakhand)

इन मुद्दों पर कांग्रेस राज्य भर में करेगी आंदोलन

बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा का उत्तर देने के लिए कांग्रेस ने धामी सरकार को फेल करार देने और 4 बड़े मुद्दों पर जनता के मध्य जाने की घोषणा कर दी गई है। (News Uttarakhand)

हरिद्वार से बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा (News Uttarakhand)

बीजेपी पीएम मोदी की 4 दिसंबर को देहरादून में विजय संकल्प महारैली के सफल आयोजन के बाद बीजेपी वर्कर्स में नया जोश तथा भारतीय पीएम की रैली का उत्साह बरकरार रखने के लिए 18 दिसंबर को बीजेपी हरिद्वार से विजय संकल्प यात्रा की शुरूवात करने जा रही है। (News Uttarakhand)

Uttarakhand में जन-जन तक पहुंचेंगी सरकार की योजनाओं की जानकारी, सीएम धामी ने किया ये इंतजाम

Kareena Kapoor के संग उनकी एक्ट्रेस बेस्ट फ्रेंड भी हुईं कोरोना पॉजिटिव, सोशल मीडिया होने लगीं ट्रोल

Cbse Result: सीबीएसई ने 10वीं के विवादित पेपर के प्रश्न किये निरस्त, कहा-सभी छात्रों को दिए जायेंगे पूरे मार्क्स

Related News