महबूबा मुफ़्ती ने किस वजह से कहा- ‘काश! चीनियों को भी ऐसे खदेड़ देते’

img

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को सरकारी बंगला खाली करने के नोटिस को लेकर इन सियासी गलियारे गर्म हो गए है, जिसके बाद से मोदी सरकार को लगातार इस पर घेरा जा रहा है. बता दें कि कांग्रेस की तरफ से इस फैसले को ‘तानाशाही’ और ‘बदले की कार्रवाई’ करार दिया गया है।

वहीं, जम्‍मू-कश्‍मीर की पूर्व मुख्‍यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने इस बहाने केंद्र सरकार पर तंज कसा है। पीडीपी नेता ने ट्वीट में कहा कि ‘जिस तेजी से उन्‍होंने प्रियंका गांधी से उनका घर खाली करने को कहा है, काश उतनी तेजी से चीनी सैनिकों को हमारी जमीन से हटा पाते।’ मुफ्ती ने कहा कि ‘मजाक अपनी जगह, मगर गांधी परिवार के इतिहास को देखते हुए यह गैर-जरूरी और बदले की कार्रवाई लगती है।’

गौरतलब है कि महाराष्‍ट्र कांग्रेस के प्रमुख डॉ नितिन राउत ने कहा कि ‘केंद्र को यह फैसला फौरन वापस ले लेना चाहिए।’ उन्‍होंने ट्वीट किया कि “सरकार को गांधी वाड्रा परिवार की सुरक्षा से नहीं खेलना चाहिए। प्रियंका गांधी जी उस गांधी परिवार की वह बेटी हैं जिन्‍होंने हमें दो प्रधानमंत्री दिए और दोनों ने अपनी जान इस देश की सेवा में कुर्बान कर दी।” तहसीन पूनावाला ने कोरोना वायरस महामारी के समय इस कदम को ‘तुच्‍छ’ करार दिया।

Related News