मिथुन चक्रवर्ती ने अपने आपको क्‍यों कहा था कोबरा सांप, कारण जानकर हैरान रह जाएंगे आप

img

BJP के नए-नवेले मेंबर बने दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने रविवार को कोलकाता की रैली में अपने आपको ‘कोबरा’ कह दिया था। ब्रिगेड मैदान पर मिथुन ने हुंकार भरी थी, “मैं असली कोबरा हूं। डसूंगा तो तुम फोटो बन जाओगे।

Mithun

चक्रवर्ती ने आगे कहा कि मैं जोलधरा सांप नहीं हूं, बेलेबोरा सांप भी नहीं, मैं कोबरा हूं। एक बाइट में ही काम तमाम कर दूंगा। मिथुन ने कहा कि इसका मतलब ये है कि मैं कॉम्‍प्रोमाइज पॉलिटिक्‍स नहीं करता। मैं वोट पाने के लिए ये सब नहीं करूंगा। जो सीधा है, सीधा बोलूंगा।

चक्रवर्ती ने आगे कहा कि पीएम साहब भी मुझे यही बोलकर गए कि ये सरकार सबकी सरकार है। कोबरा मेरी पिक्‍चर का डायलॉग है। मेरा मतलब है कि अभी टाइम आ चुका है, बी केयरफुल… बंगाल की पब्लिक है ना… वो समझ लेगी। उसी तरह (कोबरा की तरह) वो आपको (तृणमूल कांग्रेस) डस लेंगे।

अभिनेता ने कहा कि वे राजनीति नहीं समझते। हालांकि उन्‍होंने चुनाव लड़ने या न लड़ने पर कुछ साफ नहीं कहा। मिथुन ने कहा कि वे चुनाव में भाजपा के लिए प्रचार करेंगे। वेस्ट बंगाल विधानसभा की 294 सीटों के लिए 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच 8 चरणों में मतदान होगा। मतगणना दो मई को होगी।

 

Related News