America, इजरायल को क्यों देता है पैसे और इनका वो क्या करता है, जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

img

अमरीका (America) के प्रेसिडेंट बाइडन (Biden) से अब उन्हीं की डेमोक्रेटिक पार्टी के कुछ नेता इजरायल को अमेरिका (America) द्वारा दिए जाने वाली आर्थिक सहायता पर सवाल उठा रहे हैं। सीनेटर बर्नी सैंडर्स ने बताया कि अमेरिका (America) को इस बात पर “अत्यधिक नज़र” रखनी होगी कि पैसे कहां खर्च हो रहे हैं।

america

अमेरिका कितनी आर्थिक सहायता करता है?

सन् 2020 में अमेरिका (America) ने 3।8 बिलियन डॉलर की आर्थिक सहायता इजरायल को की थी। ये एक लंबे समय के लिए की जाने वाली प्रतिवर्ष सहायता का हिस्सा है जिसका वादा ओबामा सरकार ने किया था।

ओबामा सरकार (America) ने सन् 2016 में 38 बिलियन डॉलर के पैकेज के एग्रीमेंट पर दस्तखत किए थे जिसकी अवधि साल 2017-2028 की है। USA ने बीते कुछ सालों में इजरायल को विश्व की सबसे उन्नत सेना में से एक बनाने में सहायता की है। अमेरिकी फंड की सहायता से इजरायल अमेरिका (America) से सैन्य साज़ो सामान खरीदता है।

नाबालिग ने सोशल मीडिया फ्रेंड्स से पिस्टल खरीदने की इच्छा जताई, 36 हजार गवां बैठा

रालोद के लिए आज का दिन ऐतिहासिक, जयंत चौधरी बनाए गए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष

मार्वल स्टूडियोज की New Movie ‘इटरनल्स’ के बारे में जाने इसकी कुछ खास बातें, जो शायद ही आपको पता हों

हवालात में बंद होते ही बच्चों की तरह रोने लगे Sushil Kumar, कबूला जुर्म, कहते रहे ये बात

कम हो रहा CORONA का खतरा- 24 घंटे में आए इतने केस, जानें कितनों की हुईं मौत

Indian Medical Association और फार्मा कंपनियों के उड़े होश, बाबा रामदेव ने से पूछे ये 25 सवाल

Related News